People looted after a truck full of grapes overturned on the National Highway
बड़वानी। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 3 पर ठीकरी थाना अंतर्गत ग्राम खुरमपुरा में एक तेज रफ्तार आईसर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया आईसर वाहन अंगूर से भरा हुआ था। वाहन पलटते ही लोगों ने अंगूर लूटना शुरू कर दिए, जिसके हाथ जो लगा वह लेकर चलते बना।
किसी ने अंगूर के गुच्छे तो किसी ने केरेट सहीत अंगूर की मचाई लूट। कुछ ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए लूटपाट को बंद कराया, वहीं आयशर चालक को डायाल 100 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए ठीकरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर और क्लीनर को बहुत गंभीर चोट नहीं आई फिलहाल मौके पर ठीकरी पुलिस ने पहुंचकर लोगों को गाड़ी से घटनास्थल का मुआयना किया जा रहा है। IBC24 से ओवेश अहमद शेख की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें