Sheopur News: सावधान! चुनावी ड्यूटी से बचने वालों की अब खैर नहीं, जा सकती है नौकरी, कलेक्टर ने जारी किया फरमान
Sheopur News: सावधान! चुनावी ड्यूटी से बचने वालों की अब खैर नहीं, जा सकती है नौकरी, कलेक्टर ने जारी किया फरमान
Election Duty
स्वदेश भारद्वाज, श्योपुर:
Election Duty : चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए बीमारी का बहाना बनाने वाले अधिकारी और कर्मचारी सतर्क हो जाएं। उनके इस प्रकार के बहाने अब नहीं सुने जाएंगे और शासन के निर्देश पर जांच होगी। यदि अनफिट पाए गए तो नौकरी भी जा सकती है। इस साल होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कलेक्टर संजय कुमार ने ऐसे बहानेबाज अफसरों और कर्मचारियों को बाहर करने का फैसला लिया है। जो बीमारी का बहाना बनाकर चुनावी ड्यूटी में भाग नहीं लेते हैं।
Election Duty : चुनाव ड्यूटी न लगाए जाने के संबंध में जो आवेदन निर्वाचन कार्यालय में जमा हुए हैं उनमें लगाए गए मेडिकल सर्टिफिकेट को कलेक्टर द्वारा गठित डॉक्टरों की कमेटी संबंधित कर्मचारी का हेल्थ चेकअप करेगी। उसकी रिपोर्ट ही मान्य होगी यदि रिपोर्ट में वह अनफिट पाए जाते हैं तो उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी जाएगी।

Facebook



