मध्यप्रदेश में सामूहिक विवाह सम्मेलनों में सात फेरे लेने पर ही मिलेगा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना का लाभ
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना का लाभ! Benefits of CM Vivah Yojana will be available only after getting married in mass marriage conferences
भोपाल: Benefits of CM Vivah Yojana मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना का लाभ लेने के लिये सामूहिक विवाह सम्मेलनों में विवाह कराना अनिवार्य है। भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की विवाह सहायता योजना में हितग्राहियों को सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में शामिल होकर विवाह करने पर ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
अब मिलेंगे 55000 रुपए
Benefits of CM Vivah Yojana उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में अब कुल 55 हजार रुपए की राशि का कुल लाभ दिया जाता है जिसमें विवाह कार्यक्रम की व्यवस्था के 6 हजार रुपए, वधू को 11 हजार की राशि और 38 हजार रुपए के गृहस्थी का सामान, कपड़े और आभूषण शामिल हैं।

Facebook



