Betul News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी! इस पद के लिए ऑनलाइन जॉइनिंग लेटर दिखाया, फिर ठग लिए 23 लाख रुपए

Betul News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी! इस पद के लिए ऑनलाइन जॉइनिंग लेटर दिखाया, फिर ठग लिए 23 लाख रुपए

Betul News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी! इस पद के लिए ऑनलाइन जॉइनिंग लेटर दिखाया, फिर ठग लिए 23 लाख रुपए

Betul News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 2, 2025 / 07:03 pm IST
Published Date: October 2, 2025 7:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बैतूल में बड़ा खुलासा,
  • नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख की ठगी,
  • गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

बैतूल: Betul News:  बैतूल पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है, जिसका नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था। अब तक इस गिरोह ने लाखों रुपये की ठगी की है। पुलिस ने एक आरोपी को बैतूल से और दूसरे को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है जिनके पास ठगी करने के सभी सबूत मिले हैं। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है ताकि लोगों को इस ठगी से बचाया जा सके।

24 सितंबर को बैतूल की एक महिला वकील ने एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई कि उसे न्याय विभाग में एडीपीओ की नौकरी दिलाने के नाम पर बैतूल निवासी अश्विन धोटे ने 27 लाख रुपये ले लिए थे। लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही रुपये वापस किए गए। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और एक बड़े ठगी नेटवर्क का खुलासा हुआ। अश्विन धोटे अपने दो साथी आशीष और अभिजीत के साथ मिलकर बैतूल और छिंदवाड़ा जिले में 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुका था। पुलिस ने अश्विन धोटे और पटना निवासी आशीष को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने अपने अपराधों को कबूल कर लिया है। वहीं भोपाल निवासी अभिजीत प्रकाश अभी फरार है।

Betul News:  यह ठगी नेटवर्क पिछले चार साल से सक्रिय था। आरोपी बेरोजगारों और प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वालों को नेशनल हेल्थ मिशन, रेलवे, महिला एवं बाल विकास विभाग, पोस्ट ऑफिस, फॉरेस्ट विभाग, राजस्व विभाग और बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। इन लोगों को चयन सूची और जॉइनिंग लेटर भी दिए जाते थे लेकिन फिर किसी न किसी बहाने से मामला लटका दिया जाता था। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नौकरी के लालच में इस तरह के किसी भी नेटवर्क में अपना पैसा न फंसाएं। यदि कोई इस तरह का लालच देता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।