Dead body kept in closed freezer in Marchuri of district hospital
बैतूल। लापरवाही के नमूने अक्सर सरकारी अस्पतालों में देखने को मिलते हैं, लेकिन बैतुल जिला मुख्यालय के सरकारी जिला अस्पताल में तो लापरवाह सिस्टम पराकाष्ठा भी पार कर गया। यहां मरचुरी वार्ड में एक युवक के मृत शरीर को खराब फ्रीजर में रख दिया गया। सुबह जब परिजन पोष्ट मार्टम के लिए मरचुरी पहुंचे तो कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई, जिसके बाद परिजनों ने नाराजगी जाहिर की।
दरअसल शहर के ख़ंजनपुर इलाके में रहने वाले विष्णु उच्चसरे नाम के युवक की जहर खाने के बाद मौत हो गयी थी। परिजन रात में उसे लेकर मरचुरी पहुंचे जहां ड्यूटी कर रहे कर्मचारी ने शव मरचुरी के फ्रीजर में रख दिया था। सुबह कब परिजन मरचुरी पहुंचे तो शव से बदबू आ रही थी। ध्यान से देखा गया तो जिस फ्रीजर में शव रखा हुआ था वह खराब होने की वजह से बन्द पड़ा था।
वायरल वीडियो में बताया जा रहा है, की मरचुरी में अन्य कई फ्रीजर चालू अवस्था में होने के बावजूद शव खराब फ्रीजर में रख दिया गया, जो लापरवाही का जीता जागता नमूना है। परिजनों ने अस्पताल के अधिकारियों से दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें