Betul News: कुत्तों का आतंक जारी, अज्ञात लाश को आवारा कुत्तों ने नोचा, सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई कर मामला किया दर्ज

Betul News: कुत्तों का आतंक जारी, अज्ञात लाश को आवारा कुत्तों ने नोचा, सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई कर मामला किया दर्ज

Betul News: कुत्तों का आतंक जारी, अज्ञात लाश को आवारा कुत्तों ने नोचा, सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई कर मामला किया दर्ज

Betul News

Modified Date: December 18, 2023 / 12:48 pm IST
Published Date: December 18, 2023 12:48 pm IST

बैतूल। Betul News: बैतूल जिले में एक वृद्ध का शव जली हुई अवस्था में मिलने और शव को आवारा कुत्तों के द्वारा नोच कर ले जाने का मामला सामने आया है। पूरी घटना मुख्यालय के जिला न्यालय के सामने की है जहां एक वृद्ध का शव जली हुई अवस्था में आस-पास के दुकानदारों की नजर आया जिसे आवारा कुत्ते नोच रहे थे। व्यापारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद 100 डायल और कोतवाली प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्राथमिक पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आखिर बुजुर्ग की मौत किस वजह से हुई थी।

Read More: Pathalgaon News: सरकार बनते ही उठी पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग, नव निर्वाचित विधायक ने नया जिला बनाने को लेकर कही ये बात

Betul News:  वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी आशीष पवार का कहना है कि पुलिस कंट्रोल रूम में अज्ञात लोगों के द्वारा कोर्ट के सामने अज्ञात डेड बॉडी जली हुई हालत में होने की सूचना दी गई थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली की मृतक अक्सर यही पर घुमा करता था कुछ लोग इसे अर्ध विक्षित भी बता रहे हैं।

 ⁠

Read More: Congress Former MLA Chunni lal Sahu Resigned: कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी, पूर्व विधायक ने पीसीसी चीफ को भेजा त्याग पत्र 

जांच के दौरान पता चला कि मृतक के  पास काफी मात्रा में पोलिथीन, कपड़े और बोटल थे और उसने पॉलिथीन ओढ़कर सोया हुथा। जिसके आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि कल रात को किसी कारण से आग लगाई होगी। फिलहाल बॉडी का पंचनामा करके बॉडी को पीएम के लिए भेजा गया है। जिसमें पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में