Durga Yewale: दिव्यांग दुर्गा का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन, महिला टी-20 विश्व कप में मचाएगी धमाल, बॉल में लगे घुंघरुओं की आवाज़ से लगाएगी शॉट

Durga Yewale: दिव्यांग दुर्गा का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन, महिला टी-20 विश्व कप में मचाएगी धमाल, बॉल में लगे घुंघरुओं की आवाज़ से लगाएगी शॉट

  • Reported By: NAND KISHOR PAWAR

    ,
  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 01:15 PM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 01:15 PM IST

Durga Yewale /Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दृष्टिहीन दुर्गा ने किया कमाल,
  • जीता ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट,
  • दुर्गा येवले का ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप में धमाल,

बैतूल: Betul News: बैतूल ज़िले के छोटे से गाँव रॉक्सी में रहने वाली आँखों से दिव्यांग बालिका दुर्गा येवले का चयन दिव्यांग टी ट्वेंटी क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के लिए हुआ है। भारत में ही आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अमेरिका, श्रीलंका, बांग्ला देश सहित लगभग सात देशों के दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। Durga Yewale

Read More : 5 हज़ार सैलरी, लेकिन 1.20 करोड़ का टैक्स नोटिस! सफाईकर्मी के नाम पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Durga Yewale:  खास बात ये है कि दिव्यांग खिलाड़ी बॉल में लगे घुंघरुओं की आवाज़ सुनकर शॉट्स लगाएँगी तो वहीं बॉल को फील्ड भी कुछ इसी तरीके से किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के पहले दुर्गा शहर के स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रही है। दुर्गा का कहना है कि ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में चयन उसकी सालों की मेहनत का परिणाम है। इसके पूर्व वे जिला, संभाग और तीन बार नेशनल टूर्नामेंट खेल चुकी हैं।

Read More : महिला प्रधान आरक्षक की निर्ममता से हत्या.. बेटी बोली, ‘हत्यारे बाप को भी माँ की तरह तड़प-तड़पकर मरते देखना चाहती हूँ’

Durga Yewale:  आर्थिक परिस्थितियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन क्रिकेट के प्रति लगाव और जुनून उसका रास्ता नहीं रोक पाया। यही वजह है कि उसकी मेहनत सफल हो पाई है। दुर्गा के इसी जज़्बे को देखते हुए कोच मनोज भी जमकर मेहनत कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ब्लाइंड टी ट्वेंटी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन 11 नवंबर से 25 नवंबर तक नेपाल में आयोजित किया जाएगा।

दिव्यांग टी ट्वेंटी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्या है?

दिव्यांग टी ट्वेंटी क्रिकेट वर्ल्ड कप एक खास क्रिकेट टूर्नामेंट है जहाँ दृष्टिबाधित और दिव्यांग खिलाड़ियों की टीमें भाग लेती हैं। इसमें विशेष नियमों और उपकरणों का उपयोग किया जाता है, जैसे कि आवाज़ निकालने वाली गेंद।

"दिव्यांग टी ट्वेंटी क्रिकेट वर्ल्ड कप" में कैसे खिलाड़ी चयनित होते हैं?

खिलाड़ियों का चयन उनकी काबिलियत, प्रदर्शन और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।

क्या "दिव्यांग टी ट्वेंटी क्रिकेट वर्ल्ड कप" में विदेशों की टीमें भी हिस्सा लेती हैं?

हाँ, अमेरिका, श्रीलंका, बांग्लादेश समेत लगभग सात देशों की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेती हैं।

दिव्यांग क्रिकेट के लिए क्या विशेष नियम होते हैं?

इसमें गेंद में घुंघरू होते हैं, जिससे खिलाड़ी आवाज़ सुनकर गेंद का पता लगा पाते हैं, और खेल के नियम दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के अनुसार अनुकूलित होते हैं।

इस प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ और कब होता है?

इस बार यह टूर्नामेंट 11 नवंबर से 25 नवंबर तक नेपाल में आयोजित किया जाएगा।