Balaghat News: 5 हज़ार सैलरी, लेकिन 1.20 करोड़ का टैक्स नोटिस! सफाईकर्मी के नाम पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Balaghat News: 5 हज़ार सैलरी, लेकिन 1.20 करोड़ का टैक्स नोटिस! सफाईकर्मी के नाम पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 12:50 PM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 12:50 PM IST

Balaghat News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सफाईकर्मी की 5 हजार सैलरी,
  • 1 करोड़ से ज्यादा टैक्स नोटिस,
  • पैन कार्ड पर हुई धोखाधड़ी का खुलासा,

बालाघाट: Balaghat News: मध्यप्रदेश के बालाघाट से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैएक सफाईकर्मी, जिसकी तनख्वाह है महज़ 5 हज़ार रुपये उस पर इनकम टैक्स विभाग ने भेजा है 1 करोड़ 20 लाख का नोटिस। क्या है ये पूरा मामला? आइए जानते हैं।

Read More : अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई बाइक, दो छात्रों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

Balaghat News: संतोष चौधरी बालाघाट के एक आदिवासी आश्रम में सफाई कर्मचारी हैं। पत्नी और दो बच्चों के साथ आश्रम के एक छोटे से कमरे में रहते हैं। महज़ 5 हज़ार की तनख्वाह में किसी तरह गुज़ारा चलता है। लेकिन संतोष पर इनकम टैक्स विभाग ने ठोका है 1 करोड़ 20 लाख का टैक्स! टैक्स जमा नहीं करने पर कानूनी कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी गई है। दरअसल संतोष के पैन कार्ड से 2017-18 में 55 लाख से ज़्यादा की इनकम दिखाई गई। इतना ही नहीं, टैक्स और ब्याज मिलाकर अब यह रकम 1 करोड़ 20 लाख तक पहुंच गई है। संतोष ने पुलिस और इनकम टैक्स विभाग दोनों को शिकायत दी है।

Read More : महिला प्रधान आरक्षक की निर्ममता से हत्या.. बेटी बोली, ‘हत्यारे बाप को भी माँ की तरह तड़प-तड़पकर मरते देखना चाहती हूँ’

Balaghat News: संतोष ने बताया कि कई साल पहले गांव के पूर्व सरपंच ने गाड़ी खरीदने के लिए उनके दस्तावेज लिए थे। उसने गाड़ी खरीदी और उसकी किस्त भी बराबर जमा कर रहा है। उसके दो बैंक खाते हैं उसमें भी बैंक स्टेटमेंट में पैसों का लेनदेन नहीं दिख रहा। मतलब साफ है कि पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है। संतोष की माने तो छिंदवाड़ा के एक शोरूम से 2017-18 में 55 लाख रुपए का लेन-देन उसके पैन कार्ड में शो कर रहा है। जबकि उसका कहना है कि उसने कभी इस तरह का कोई लेन-देन किया ही नहीं है। उसने इस मामले की पहले भी पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर रखी है। अब संतोष ने आयकर विभाग से गुहार लगाई है कि उनके पैन नंबर से हुई धोखाधड़ी की जांच की जाए और उनके ऊपर लटकी कानूनी कार्रवाई की तलवार हटाई जाए।

इनकम टैक्स विभाग द्वारा 1 करोड़ 20 लाख का नोटिस मिलने पर क्या करना चाहिए?

अगर आपको ऐसा नोटिस मिला है और आप असली लाभार्थी नहीं हैं, तो तुरंत आयकर विभाग और पुलिस में शिकायत दर्ज करें। साथ ही अपने दस्तावेज़ों के साथ अपनी स्थिति स्पष्ट करें।

पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल (धोखाधड़ी) की स्थिति में क्या करें?

पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल की जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज कराएं और कानूनी सलाह लें।

क्या 5 हज़ार की तनख्वाह वाले व्यक्ति पर इतनी बड़ी रकम का टैक्स लग सकता है?

सामान्यतः नहीं, यह स्थिति पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल या फ्रॉड की तरफ इशारा करती है।

ऐसे मामलों में इनकम टैक्स विभाग क्या जांच करता है?

विभाग बैंक स्टेटमेंट, लेन-देन रिकॉर्ड और संबंधित दस्तावेजों की जांच करता है ताकि धोखाधड़ी का पता लगाया जा सके।

पैन कार्ड की सुरक्षा के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

अपने पैन कार्ड की कॉपी कहीं साझा करते समय सतर्क रहें, और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि लगे तो तुरंत विभाग को सूचित करें।

शीर्ष 5 समाचार