Betul news: पेट्रोल पंप में युवकों ने मचाया उत्पात, इस बात को लेकर की पत्थरबाजी, वीडियो वायरल
Video of 3 youths creating ruckus in petrol pump goes viral पेट्रोल पंप में युवकों ने मचाया उत्पात, इस बात को लेकर की पत्थरबाजी, वीडियो वायरल
Video of 3 youths creating ruckus in petrol pump goes viral: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही में पेट्रोल नहीं देने से गुस्साए युवकों द्वारा पेट्रोल पंप पर पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देते हुए जमकर उत्पात मचाया है। ये पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
READ MORE: Morena news: बिलखती मां के आंसू पोछने वाला नहीं बचा कोई… दर्दनाक हादसे में गई तीन सगे भाई बहनों की जान
घटना को लेकर बताया जा रहा है, कि भैसदेही मुख्यालय के मार्सेल सर्विस पेट्रोल पंप जो कि रोजाना की तरह रात्रि 10 बजे बंद हो जाता है, लेकिन कल बुधवार की रात लगभग 11 बजे तीन युवक आशीष पटैया, शुभम पटैया, शिवा पटैया पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे थे । पेट्रोल पंप बंद हो जाने के कारण वहां मौजूद कर्मचारी ने उन्हें पेट्रोल देने से मना कर दिया। जिससे गुस्साए युवकों ने कर्मचारी के साथ अभद्रता करते हुए पेट्रोल पंप संचालक के ऑफिस पर जमकर पत्थरबाजी की। कार्यालय में तोड़फोड़ करने के बाद युवक वहां से फरार हो गए हैं, वहीं पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में युवकों द्वारा की गई फत्थर बाजी कैद हो गई।
शराब के नशे में मचाया उत्पात
घटना को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने भैंसदेही थाना में तीनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। भैंसदेही पुलिस थाने के एस.आई राज पाहाडे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चिचोली थाना ग्राम के आशीष पटैया, शुभम पटैया,शिवा पटैया के द्वारा पेट्रोल लेने की बात को लेकर विवाद किया गया, जिसमें पेट्रोल पंप पर गमले और स्टॉपपर की तोड़फोड़ की गई जिसको लेकर शिकायत प्राप्त की गई थी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अपराध क्रमांक 294, 427, 506, 34, भादवी के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
READ MORE: Sheopur news : CMO ने की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में दोषी पाए जाने पर हेल्थ ऑफिसर सहित 3 नपाकर्मी को किया सस्पेंड
फिलहाल तीनों आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। जल्दी ही तीनों आरोपी की गिरफ्तारी भी की जाएंगी। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शराब के नशे में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में यहां पता चल पायेगा कि आरोपी के द्वारा शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया गया या नहीं।

Facebook



