Bhind Cyber Crime : घंटों वीडियो कॉल पर रखा डिजिटल अरेस्ट, फिर दिखाया CBI का धौंस, रिटायर्ड शिक्षक से ठगों ने ऐसे लूटे लाखों रुपये
भिंड जिले में साइबर ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर एक रिटायर्ड शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट किया और उनसे 29 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना रिटायर्ड कर्मचारियों को निशाना बनाए जा रहे साइबर अपराधों की बढ़ती प्रवृत्ति को उजागर करती है।
Bhind Cyber Crime / Image Source : AI
- भिंड में रिटायर्ड शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर 29.50 लाख रुपये की साइबर ठगी।
- ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर वारदात को अंजाम दिया।
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
भिंड: डिजिटल इंडिया के इस दौर में साइबर अपराधियों के हौसले आसमान छू रहे हैं। ठगी के नए-नए पैंतरे और हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल करके ठग लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। ताज़ा मामला मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले से सामने आया है। यहाँ एक रिटायर्ड शिक्षक को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करके 29 लाख 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। ( Bhind Cyber Crime )इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित प्रेम सिंह कुशवाहा एक रिटायर्ड शिक्षक हैं।( Retired teacher fraud Bhind ) साइबर ठगों ने उन्हें फोन कर खुद को CBI अधिकारी बताया। ठगों ने उन्हें किसी गंभीर मामले में फंसने का डर दिखाया और वीडियो कॉल के जरिए घंटों तक निगरानी में रखकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर लिया। डर और घबराहट के माहौल में ठगों ने उनसे कुल 29 लाख 50 हजार रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। जब शिक्षक को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुए हैं, तब उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी है।
रिटायर्ड कर्मचारियों को बना रहे निशाना
आपको बता दें कि ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ से भी सामने आया है। (Digital arrest scam 2026 )न्यायधानी बिलासपुर में रिटायर्ड कर्मचारी की पत्नी को मोटर चालान का झांसा देकर ठगों ने 5.76 लाख रुपये की ठगी कर ली। वहीं भिलाई में शेयर मार्केट के नाम पर ठगों ने रिटायर्ड अधिकारी से 28 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली।

Facebook


