Bhind Fire News : रेडीमेट कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामन जलकर हुआ खाक
Bhind Fire News: Fierce fire in readymade clothes warehouse, millions worth of salmon burnt to ashes: कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगी।
Horrific Incident at Drug Factory
Bhind Fire News Latest : भिंड। मध्यप्रदेश के जिला भिंड से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां रेडीमेट कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। मार्किट के बीचों बीच गोदाम है। गोदाम के बगल से रहन लोग सहमे हुए नजर आए। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची।
Bhind Fire News Latest : बता दूं कि इस भीषण आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। कपड़े का गोदाम नेहरू बाल बाड़ी मार्किट के ऊपर था। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Facebook



