Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड में दिल दहला देने वाली वारदात, दबंगों ने दलित युवक को लाठियों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, अब मच गया है बवाल…

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक बार फिर जातीय हिंसा की भयावह तस्वीर सामने आई है। पूरा मामला क्या है चलिए विस्तार से आपको इस खबर में बताते हैं।

Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड में दिल दहला देने वाली वारदात, दबंगों ने दलित युवक को लाठियों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, अब मच गया है बवाल…

UP Crime News/ image source: IBC24 File Photo

Modified Date: October 26, 2025 / 01:00 pm IST
Published Date: October 26, 2025 1:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भिंड में दबंगों ने की दलित युवक की हत्या
  • लाठी से पीट-पीटकर की युवक की हत्या
  • पुरानी रंजिश को लेकर की गई हत्या

Bhind News: भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक बार फिर जातीय हिंसा की भयावह तस्वीर सामने आई है। दमोह थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में दबंगों ने एक दलित युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि यह वारदात पुरानी रंजिश का नतीजा है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि गुस्से में भरे दलित समुदाय के लोगों ने दबंगों के घरों और वाहनों में आग लगा दी।

क्या है पूरा मामला ?

घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान राजेश अहिरवार (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने घर के पास स्थित खेत से लौट रहा था। तभी गांव के कुछ दबंग युवकों ने रास्ता रोक लिया और लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। गंभीर रूप से घायल राजेश को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुरानी रंजिश की बात आई सामने

Bhind News: बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले साल खेत की मेड़ को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी विवाद की रंजिश अब खून-खराबे में बदल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए।

 ⁠

गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के घर, कार और बाइक में आग लगा दी, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। प्रशासन ने हालात काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। दमोह थाना पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी रातभर मौके पर मौजूद रहे।

घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है-एसपी

Bhind News: भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि “घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और सभी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।”

वहीं, मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस को पहले से इस विवाद की जानकारी थी, लेकिन उसने कोई कदम नहीं उठाया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Salman Khan News: सलमान खान आतंकवादी घोषित, फोर्थ शेड्यूल लिस्ट में शामिल हुआ नाम, जानें क्या है पूरा मामला

Bhind News: ऐतिहासिक महादेव मंदिर में तोड़फोड़! असामाजिक तत्वों ने नंदी बाबा की प्राचीन मूर्ति उखाड़ी, 3 फुट गहरा गड्ढा भी खोदा


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।