Reported By: Devesh Chaturvedi
,BHIND NEWS/ image source: IBC24
Bhind News: भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत स्वतंत्र नगर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। दरअसल होटल डायमंड पर तीन अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें होटल के शीशे टूट गए और वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए।
Bhind News: जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार होकर आए तीनों आरोपियों ने होटल में शराब पीने के लिए रूम मांगा था। जब उन्हें रूम देने से मना कर दिया गया, तो उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। होटल में मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागते नजर आए। इस घटना की पूरी वारदात होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे की फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है और आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं।
Bhind News: सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि घटना के संबंध में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए दबिश जारी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि इस संदर्भ में किसी भी संदिग्ध जानकारी को पुलिस के पास साझा करें।