Reported By: Devesh Chaturvedi
,Bhind viral video
भिंड: Bhind viral video, भिंड में युवक के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। कहा जा रहा है कि मामूली सी बात को लेकर युवक को पीटा। युवक के गाल पर बरसाए एक के बाद एक थप्पड़। पीड़ित युवक रेहम की मांगता रहा भीख, पैर तक पकड़े। पैर पकड़कर रहम की भीख मांगता रहा पीड़ित युवक मगर पीट रहे दबंग ने पिटाई नही की बंद।
दबंग ने पीड़ित युवक के चेहरे पर कई थप्पड़ मारे, पीड़ित का पिटाई से चेहरा लाल हो गया। दबंग ने युवक के साथ मारपीट किए जानें का वीडियो बनवाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। दबंग द्वारा युवक के साथ क्यों की गई मारपीट इसका कारण अभी अज्ञात है, लेकिन जो वीडियो सामने आया है, उसमें थप्पड़ मारते दबंग दिख रहा है ।
Bhind viral video, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में आया, पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। मामला भिंड के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बताशे वाली गली का बीते दिन का बताया जा रहा है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर ने आरोपी दबंग के ऊपर पीड़ित की फरियाद पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है। IBC24 न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।