Bribe Taking Lady Patwari : किसानों से रिश्वत मांगने वाली महिला पटवारी सस्पेंड, अन्नदाताओं ने की थी कलेक्टर से शिकायत
किसानों से रिश्वत मांगने वाली महिला पटवारी सस्पेंड...Bribe Taking Lady Patwari: Lady Patwari who asked for bribe from farmers
Bribe Taking Lady Patwari: Image Source IBC24
भिंड : Bribe Taking Lady Patwari : जिले के मिहोना तहसील में पदस्थ महिला पटवारी बीना राजावत पर किसानों से रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगे थे। आरोप के अनुसार, वह नामांतरण, बटवारा, केसीसी और अन्य राजस्व संबंधित कार्यों के लिए किसानों से मोटी रकम की मांग करती थी। गरीब किसान जिनके पास इतनी राशि नहीं होती, उनके काम को वह टाल देती थी।
Bribe Taking Lady Patwari : इस मामले में मिहोना क्षेत्र के कई किसानों ने भिंड कलेक्टर संदीव श्रीवास्तव से शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने मामले का संज्ञान लिया और बारीकी से जांच करवाई। जांच में महिला पटवारी बीना राजावत दोषी पाई गई, जिसके बाद भिंड कलेक्टर ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


Facebook



