Bhind news

Bhind news: उफान पर सोनभद्रिका नदी, रपटा पार करने की कोशिश कर रहा युवक का बिगड़ा बैलेंस, ऐसे बची जान

Bhind news सोनभद्रिका नदी उफान पर, 3 दिन की बारिश के बाद बढ़ा जल स्तर, बाइक सवार पानी के तेज बहाव में बहा, स्थानीय लोगो ने बचाया

Edited By :   Modified Date:  August 7, 2023 / 10:05 AM IST, Published Date : August 7, 2023/10:05 am IST

Bhind news: भिंड। मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौरा जारी है। कई जगहों पर लगातार बारिश ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी है। वहीं भिंड शहर सहित अंचलभर में हो रही बारिश के चलते सोनभद्रिका और झिलमिल नदी उफान पर है। हालत यह है कि अमायन-कनाथर मार्ग पर बने रपटे और आलमपुर-रतनुपुरा मार्ग पर बने कच्चे मार्ग पर नदी का पानी पांच से छह फीट उपर चल रहा है। ऐसे में दोनों ही मार्गों पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

Bhind news: 3 दिन की लगातार बारिश से जल स्तर बढ़ता जा रहा है। तेज बारिश के चलते इन दिनों छोटी-छोटी नदियों में उफान आना शुरू हो गया है। सोनभद्रिका नदी उफान पर चल रही है जिसके चलते रपटा पुल के 4 फीट ऊपर से पानी बह रहा है। इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टला। लहार के आलमपुर इलाके में एक बाइक सवार उफनते रपटे को पार करने की कोशिश कर रहा था इस दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया। गनिमत ये रही कि स्थानिय लोगों ने समय रहते युवक को बचा लिया लेकिन युवक की बाइक तेज बहाव में बह गई।

ये भी पढ़ें- “अगर एक बजे से पहले दुकान खोली तो…” जानें किसने दी व्यापारी को ऐसी धमकी

ये भी पढ़ें- शनिदेव की होगी विशेष कृपा, चमकने जा रहा इन राशियों के जातकों का भाग्य, धनलाभ-नौकरी के प्रबल योग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें