“अगर एक बजे से पहले दुकान खोली तो…” जानें किसने दी व्यापारी को ऐसी धमकी

Vyapari ko mili dhamki राजवाड़ा के व्यापारी को फिर मिली धमकी, फुटपाथ पर सामान बेचने वाले ने दी जान से मारने की धमकी

  •  
  • Publish Date - August 7, 2023 / 09:36 AM IST,
    Updated On - August 7, 2023 / 09:36 AM IST

fake collector rahul giri arrested in jabalpur

Vyapari ko mili dhamki: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां फुटपाथ पर सामान बेचने वाले ने राजवाड़ा व्यपारी को दोपहर 1 बजे तक दुकान बंद रखने की धमकी दी है। फुटपाथ पर सामान बेचने वाले ने राजवाड़ा व्यापारी को 1 बजे से पहले दुकान खोलने पर जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद व्यापारी ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई।

Vyapari ko mili dhamki: इस मामले में सराफा पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब राजवाड़ा के व्यापारी को जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी व्यपारी को दुकान को देर तक बंद रखे की धमकी मिल चुकी है।

ये भी पढ़ें- शनिदेव की होगी विशेष कृपा, चमकने जा रहा इन राशियों के जातकों का भाग्य, धनलाभ-नौकरी के प्रबल योग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें