भिंड। Teacher beat minor with belt in front of everyone : मध्यप्रदेश के भिंड से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल के शिक्षक ने बड़ी ही निर्ममता से कक्षा 6वीं के छात्र को बेल्ट से पीटा। शिक्षक ने छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसके पीठ, हाथ-पैर में चोट के गंभीर निशान बन गए हैं।
Teacher beat minor with belt in front of everyone : बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला भिंड के पिथनपुरा के निजी स्कूल का है। जहां दो छात्रों के बीच विवाद होने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा है। इस घटना के बाद छात्र की मां ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में की शिकायत दर्ज कराइ है। जिसके बाद पावई थाना पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
Follow us on your favorite platform:
Mother Son Death: मां बेटे ने एक साथ दुनिया को…
2 hours agoमप्र: घर में आग लगने से 10 कुत्तों के जलने…
5 hours ago