भोपाल सेंट्रल जेल में लगेंगे नए ताले, बढ़ाई जा रही अहमदाबाद ब्लास्ट में फांसी की सजा पाने वाले 38 में से छह दोषियों की सुरक्षा
बढ़ाई जा रही अहमदाबाद ब्लास्ट में फांसी की सजा पाने वाले 38 में से छह दोषियों की सुरक्षा! Bhopal Central Jail Lock will Change Know Why
भोपाल: Bhopal Central Jail news सेंट्रल जेल में बंद अहमदाबाद ब्लास्ट में फांसी की सजा पाने वाले 38 में से छह दोषियों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है, जेल में नए ताले लगाए जा रहे हैं। साथ ही नजदीकी थाने से जेल को हॉटलाइन से जोड़ा जा रहा है। मंत्रालय में जेल और पुलिस अधिकारियों के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की बैठक में सुरक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाने के साथ कई अहम फैसले लिए गए।
Read More: इस साल नहीं होगी इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Bhopal Central Jail गृह मंत्री ने बताया कि सजायाफ्ता दोषियों की सुरक्षा की समीक्षा के लिए जेल विभाग के ADG की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है। समिति में DIG जेल और भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक भी रहेंगे। समिति रोजाना सुरक्षा की समीक्षा करेगी। इसमें सजायाफ्ता दोषियों से मुलाकात करने वालों और उनके खान-पान जैसी गतिविधियों की समीक्षा होगी। सिमी के कार्यकर्ताओं को जिस साढ़े चार करोड़ रुपए की अंडा सेल में रखा गया है, उसी में अहमदाबाद ब्लास्ट के सजायाफ्ता दोषी भी हैं। अंडा सेल के लिए अलग से टॉवर बनाया जाएगा।
बैठक में ये भी तय किया गया कि जेल के भीतर सुरक्षा की जिम्मेदारी जेल विभाग और जेल के बाहर की निगरानी और सुरक्षा की जिम्मेदारी भोपाल पुलिस की होगी। जेल की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की उपलब्धता के भी निर्देश दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक फेंसिंग, हाईमास्ट और CCTV कैमरों का परीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Facebook



