पैसा लेकर अपना पेट भरने वाले NGO पर होगी कार्रवाई, प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला
NGO's work will be reviewed: पैसा लेकर अपना पेट भरने वाले NGO पर होगी कार्रवाई, the state government has taken a big decision
भोपाल। NGO’s work will be reviewed: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम अब NGO के काम की समीक्षा करेगा। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने NGO की वर्किंग पर सवाल उठाए हैं। भोपाल नगर निगम में काम के नाम पर खाना पूर्ति करने वाले NGO की अब खैर नही। काम के नाम पर करोड़ों राशि ले रहे NGO पर अब कार्रवाई हो होगी है। भोपाल नगर निगम अब NGO के काम की समीक्षा करेगा।
‘खेती जुआ बन गई है पीएम साहब…’ किसान ने सुसाइड नोट में जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा दुख भरा संदेश
NGO’s work will be reviewed: दरअसल, भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी NGO के कामकाज ने नाराज है। उन्होंने स्वच्छता के नाम पर काम करने के लिए नगर निगम से जुड़े NGO की वर्किंग पर सवाल उठाए है। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा, कि करोड़ों रुपया खर्च होते हैं फिर भी भोपाल स्वछता में पीछे क्यों है। इन NGO को सिविक सेंस डेवलप करने के लिए रखा गया है। पैसा लेकर अपना पेट भरने का काम करने वाले NGO पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि NGO के कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी।

Facebook



