Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal News, image source: file image
भोपाल: Bhopal News, राजधानी भोपाल के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की पारिका सोसाइटी में एक युवती की छत से गिरने के बाद मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे गिरने से हुई मौत मानते हुए मर्ग कायम किया है, हालांकि पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है।
मृतका प्रिया मेहरा की उम्र 21 साल है। बताया जा रहा है कि प्रिया सुबह करीब दस बजे घर से यह कहकर निकली थी कि वह कॉलेज जा रही है। बाद में वह चूना भट्टी स्थित पारिका सोसाइटी पहुंची, जहां से उसके गिरने की बात सामने आई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह वहां क्यों गई थी। युवती को अस्पताल पहुंचाने वाला युवक कपिल तुषार है, जो उसका पुराना पड़ोसी बताया जा रहा है। दोनों के बीच दोस्ती की बात सामने आई है, लेकिन घटना के वक्त वे किस परिस्थिति में वहां मौजूद थे, इस पर पुलिस जांच कर रही है।
Bhopal News, यह दुर्घटना थी, आत्महत्या या किसी अन्य वजह से युवती गिरी, इन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। छत से गिरने की परिस्थितियों, युवती की वहां मौजूदगी और युवक की भूमिका को लेकर पुलिस आगे पूछताछ करेगी। मृतका नूतन कॉलेज में पढ़ती थी, इसकी पुष्टि परिवार से की जा रही है। वही युवती की मौत की पुष्टि होते ही पड़ोसी युवक तुषार फरार हो गया, पुलिस तुषार की तलाश कर रही है।