26 करोड़ के मानदेय घोटाले में छठवीं बार होगी जांच, 9 जिलों में बनाई गई जांच समिति
मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग में हुए 26 करोड़ रुपए से अधिक के मानदेय घोटाले में अब छठवीं बार जांच होगी. 26 crore honorarium scam will be investigated for the sixth time, inquiry committee formed in 9 districts
mandeya scam
भोपाल। 26 crore honorarium scam : मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग में हुए 26 करोड़ रुपए से अधिक के मानदेय घोटाले में अब छठवीं बार जांच होगी.. भोपाल, ग्वालियर, सागर समेत 9 जिलों में जांच के लिए वित्त और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की समिति बनाई गई है.. इन जिलों में मानदेय भुगतान बिलों की औचक जांच में गड़बड़ी पाई गई है।
ये भी पढ़ें:प्यार के लिए युवती ने बॉयफ्रेंड को डोनेट की किडनी, लड़के ने 7 महीने बाद तोड़ा रिश्ता
मानदेय घोटाले में अब तक 14 जिलों के नाम जुड़ चुके हैं.. पुराने मामलों की औचक जांच में सागर, ग्वालियर में कुछ और गड़बड़ी सामने आई है। जिसके कारण शासन पुरानी जांच से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है और भोपाल, सागर, ग्वालियर, रायसेन, विदिशा, आलीराजपुर, झाबुआ, भिंड, मुरैना जिलों में उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है, जो पुराने दस्तावेजों की दोबारा जांच करेगी।
ये भी पढ़ें:विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही पिता-पुत्री को पड़ी भारी, करंट की चपेट में आकर मौत

Facebook



