7th pay Commission Arrears Payment Order: सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, रक्षाबंधन से पहले दे दी बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से जुड़ा आदेश जारी
7th pay Commission Arrears Payment Order: सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, रक्षाबंधन से पहले दे दी बड़ी सौगात
Pension Hike News Today: पेंशनर्स को बड़ी सौगात, 40 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव पर लगी मुहर / Image Source: File
भोपाल: 7th pay Commission Arrears Payment Order लंबे समय से सौगात का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए आज सरकार ने खुशियों का पिटारा खोल ही दिया। दरअसल प्रदेश सरकार ने बीते दिनों महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया था, साथ ही एरियर की रकम को तीन किश्तों में में देने की बात कही थी। वहीं अब रक्षाबंधन से पहले सरकार ने डीए एरियर के भुगतान के लिए आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए वित्त विभाग में सभी विभागों को दूसरी किस्त की राशि भी उपलब्ध करा दी है।
7th pay Commission Arrears Payment Order गौरतलब है कि प्रदेश में कर्मचारियों को फिलहाल 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। इससे पहले 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। कर्मचारियों का चार प्रतिशत महंगाई भत्ता एक जुलाई 2023 से बढ़ाया गया था, लेकिन इसका भुगतान एक अप्रैल 2024 से किया गया।
तीन किस्तों में दिया जाएगा।
जुलाई 2023 से फरवरी 2024 की महंगाई भत्ते का भुगतान तीन समान किस्तों में करने का निर्णय लिया गया था। ये तीनों किस्तें जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में देना तय हुआ था। सरकार ने आम चुनाव से पहले इसी साल मार्च में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने के आदेश जारी किए थे। महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी से कर्मचारियों को मासिक वेतन में 900 से लेकर 6500 रुपए तक लाभ हुआ।


Facebook



