Bhopal Metro New Time: भोपाल मेट्रो में बड़ा बदलाव! इस दिन से नया टाइम टेबल होगा लागू, अब दूरी तय करने में लगेगा ज्यादा समय, इतने फेरे भी घटाए गए…

Bhopal Metro New Time: भोपाल में मेट्रो सेवा में बड़े बदलाव किए गए हैं।

Bhopal Metro New Time: भोपाल मेट्रो में बड़ा बदलाव! इस दिन से नया टाइम टेबल होगा लागू, अब दूरी तय करने में लगेगा ज्यादा समय, इतने फेरे भी घटाए गए…

bhopal metro/ image source: IBC24

Modified Date: January 3, 2026 / 06:17 pm IST
Published Date: January 3, 2026 6:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल मेट्रो की नई समय सारिणी 5 जनवरी से लागू
  • दिन की पहली मेट्रो दोपहर 12 बजे एम्स स्टेशन से
  • दिन की अंतिम मेट्रो शाम 7:30 बजे एम्स से सुभाष नगर

Bhopal Metro New Time: भोपाल: भोपाल में मेट्रो सेवा में बड़े बदलाव किए गए हैं। 5 जनवरी से नई समय सारिणी के अनुसार, दिन की पहली मेट्रो अब दोपहर 12 बजे एम्स स्टेशन से रवाना होगी। वहीं, दिन की अंतिम मेट्रो शाम 7 बजकर 30 मिनट पर एम्स स्टेशन से सुभाष नगर स्टेशन तक पहुंचेगी।

रोजाना 17 फेरे घटाकर 13 किए गए

इस बदलाव के साथ ही रोजाना चलने वाली मेट्रो की संख्या भी घटाई गई है। पहले रोजाना 17 फेरे होते थे, जिन्हें अब 13 फेरे में सीमित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम संचालन की दक्षता बढ़ाने और यात्रियों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

8 स्टेशनों की दूरी अब 40 मिनट में पूरी होगी

Bhopal Metro New Time: नयी समय सारिणी के अनुसार, अब 8 स्टेशनों की दूरी तय करने में लगभग 40 मिनट का समय लगेगा। पहले यह दूरी 25 मिनट में पूरी होती थी। यह बदलाव यातायात और स्टेशन संचालन की जटिलताओं को देखते हुए किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस नए समय का ध्यान रखें।

 ⁠

बता दें कि, भोपाल मेट्रो की नई समय सारिणी 5 जनवरी से लागू हो चुकी है। मेट्रो के कमर्शियल संचालन के साथ ही भोपाल देश का 26वां ऐसा शहर बन गया है, जहां मेट्रो रेल सेवा शुरू हो चुकी है। यह शहर के विकास और स्मार्ट सिटी की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। भोपाल मेट्रो का औपचारिक उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने किया था। उद्घाटन के बाद सभी तकनीकी परीक्षण पूरे किए गए और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।