MP News: 40 साल बाद राजधानी को मिली यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे से निजात, भारी सुरक्षा के बीच ग्रीन कॉरीडोर बनाकर पीथमपुर रवाना किया गया कचरा

MP latest news: कुल 12 कंटेनर में जहरीले कचरे को लोड करके भेजा गया है। एक कंटेनर में औसतन 30 टन कचरा भरा गया है, जिसके लिए 200 से अधिक मजदूरों का सहारा लिया गया।

MP News: 40 साल बाद राजधानी को मिली यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे से निजात, भारी सुरक्षा के बीच ग्रीन कॉरीडोर बनाकर पीथमपुर रवाना किया गया कचरा
Modified Date: January 2, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: January 2, 2025 12:02 am IST

भोपाल: MP News, 40 साल पहले जिस जहर ने छीनी थी भोपाल में कई जिंदगी, उसके कचरे से भोपाल को निजात पाने में लग गए 40 साल। 12 कंटेनर में 40 साल पुराना कचरा भोपाल से रवाना हो गया है। यह उसी जहरीली फैक्ट्री का कचरा है,जिसका दंश भोपाल के बहुत से बाशिंदों ने झेला और उसके घाव आजतक पूरी तरह नहीं भरे हैं।

यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से यह कचरा हटाने के लिए पिछले चार दशकों से जद्दोजहद चल रही थी। जिसे आखिरकार आज भोपाल से रवाना किया गया है। इस कचरे को पीथमपुर में ले जाया गया है। कुल 12 कंटेनर में जहरीले कचरे को लोड करके भेजा गया है। एक कंटेनर में औसतन 30 टन कचरा भरा गया है, जिसके लिए 200 से अधिक मजदूरों का सहारा लिया गया।

हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई, कचरे को बैग्स में भरकर उन्हें कंटेनरों में लोड किया गया और आज इन कचरों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा गया। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में मौजूद 337 मेट्रिक टन बेहद जहरीले रासायनिक कचरे से भरे ट्रक धार के पीथमपुर रवाना हुए। 40 साल पहले भोपाल की मासूम मौतों का गवाह यह रासायनिक कचरा जिला प्रशासन,नगर निगम,स्वास्थ्य विभाग,गैस राहत विभाग और प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड की निगरानी में मध्यप्रदेश के पीथमपुर में रामकी एनवायरो इंजीनियर कंपनी में सुरक्षित तरीके से नष्ट किया जाएगा।

 ⁠

12 लीक प्रूफ फायर रेजिस्टेंट कंटेनरों का इस्तेमाल

337 टन जहरीले रासायनिक कचरे को रखने के लिए 12 लीक प्रूफ फायर रेजिस्टेंट कंटेनरों का इस्तेमाल हुआ है। भोपाल, सीहोर, इंदौर, देवास, धार जिलों से गुजरते हुए ये खतरनाक जहरीला रासायनिक कचरा पीथमपुर पहुंचेगा। यह कचरा खास तरीके के जंबो पैक में रखा गया है, यह एचजीडीपी नॉन रिएक्टिव लाइनर के बने हैं इन मैटेरियल में कोई रिएक्शन नहीं हो सकता।

कचरा ले जाने के लिए यह विशेष कंटेनर तकरीबन 50 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से चलेंगे उसके अलावा इन कंटेनर के साथ पुलिस बल सुरक्षा बल एंबुलेंस डॉक्टर फायर ब्रिगेड और क्विक रिस्पांस की टीम रहेगी। हर कंटेनर में दो ड्राइवर साथ चल रहे हैं।

यूनियन कार्बाइड की 87 एकड़ जमीन में 57 एकड़ पर यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री परिसर के शेड में 137 मेट्रिक टन कचरा भरा हुआ था। इसके अलावा पास के ही तालाब में 200 मैट्रिक टन से ज्यादा का कचरा था।

read more: न्यू ओर्लियंस में नए साल के पहले दिन कार के भीड़ में घुसने की घटना है आतंकी हमला : मेयर

read more: महाराष्ट्र: पढ़ाई को लेकर हुए विवाद पर इंजीनियरिंग छात्र ने माता-पिता की हत्या की

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com