Air India Flight Emergency Landing: राजधानी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों में मचा हड़कंप, दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था विमान
Air India Flight Emergency Landing: राजधानी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों में मचा हड़कंप, दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था विमान
Air India Flight Emergency Landing/Image Source: IBC24
- एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
- दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था विमान
- भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
भोपाल: Bhopal News: दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की उड़ान AIC 2487 (A320 नियो, VT-EXO) को उड़ान के दौरान तकनीकी दिक्कत महसूस होने के कारण भोपाल हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार उड़ान के दौरान पायलट ने विमान में तकनीकी समस्या का अनुभव किया और एहतियातन रात 8:15 बजे विमान को भोपाल हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा। सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी की सूचना
Air India Flight Emergency Landing: दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट (AIC 2487, A320 Neo, VT-EXO) को आज शाम कार्गो होल्ड में वॉर्निंग मिलने पर भोपाल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोसिजर्स के तहत 7:33 PM IST पर फुल इमरजेंसी घोषित की गई। कुछ मिनटों बाद क्रू ने कन्फर्म किया कि वॉर्निंग क्लियर हो गई और सभी सिस्टम नॉर्मल हैं। फ्लाइट 8:00 PM IST पर 172 लोगों के साथ सुरक्षित लैंड हुई। सभी ऑपरेशन्स नॉर्मल। एयर ट्रैफिक कंट्रोल, एयरपोर्ट फायर सर्विसेज, और एयरलाइंस ने भोपाल एयरपोर्ट पर डायवर्जन को प्रॉम्प्टली हैंडल किया। ऑपरेशन्स पर कोई असर नहीं पड़ा।

Facebook



