Panna News: इस शख्स को एक साथ मिले दो चमचमाते हीरे, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश, धरती ने ऐसे बदली किस्मत

Panna News: इस शख्स को एक साथ मिले दो चमचमाते हीरे, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश, धरती ने ऐसे बदली किस्मत Two sparkling diamonds found

Panna News: इस शख्स को एक साथ मिले दो चमचमाते हीरे, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश, धरती ने ऐसे बदली किस्मत

Panna News/Image Source: IBC24


Reported By: Amit Khare,
Modified Date: November 3, 2025 / 06:29 pm IST
Published Date: November 3, 2025 6:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हरियाणा निवासी को मिला हिरा,
  • खदान से एक साथ दो चमकते हीरे,
  • कीमत लगभग 5 लाख,

पन्ना: Panna News:  पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने फिर से किस्मत चमकाई है। हरियाणा निवासी विजय सिंह को पन्ना में खदान लगाने के बाद एक साथ दो चमकते हीरे मिले हैं। दोनों हीरों का वजन क्रमशः 1.31 कैरेट और 1.04 कैरेट है और गुणवत्ता अच्छी बताई जा रही है। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने दोनों हीरों का वजन और क्वॉलिटी जांच कर जमा कर लिया है। इन हीरों को आगामी हीरा नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा।

एक साथ मिले दो चमचमाते हीरे

जानकारी के अनुसार विजय सिंह और उनके साथी योगेंद्र सिंह ने जून माह में पन्ना के कृष्ण कल्यालपुर पटी क्षेत्र में हीरा उत्खनन का पट्टा लिया था। खदान शुरू होने के बाद पहले योगेंद्र सिंह को 1.27 कैरेट का हीरा मिला था, जबकि सोमवार को खुद विजय सिंह को दो नग हीरे प्राप्त हुए। दोनों हीरों की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।

कीमत 5 लाख के करीब

Panna News:  हीरा कार्यालय की निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि हीरे का परीक्षण हीरा पारखी द्वारा किया गया और अब इन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। पन्ना की धरती फिर साबित कर रही है कि मेहनत और किस्मत दोनों का मेल हीरे जैसी कीमती संपत्ति दिला सकता है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।