Archana Tiwari Missing Case: अर्चना तिवारी ही है मास्टरमाइंड!.. बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली में हॉल्ट फिर गए काठमांडू.. लगातार हो रहे है चौंकाने वाले खुलासे..

मंगलवार को अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर लखीमपुर खीरी से राजकीय रेलवे पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया था। बताया जा रहा है कि, आज जीआरपी अर्चना को लेकर राजधानी भोपाल आ सकती है।

  •  
  • Publish Date - August 20, 2025 / 08:56 AM IST,
    Updated On - August 20, 2025 / 08:56 AM IST

Archana Tiwari Missing Case New Update

HIGHLIGHTS
  • नेपाल बॉर्डर से बरामद हुई अर्चना तिवारी, केस में मोड़
  • बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली से नेपाल तक पहुंची अर्चना
  • पुलिस की बड़ी कामयाबी, आज दोपहर होगा बड़ा खुलासा

Archana Tiwari Missing Case New Update: भोपाल: रक्षाबंधन मनाने निकली एलएलबी छात्रा अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस से रहस्य्मयी ढंग से लापता हो गई थी। अर्चना के गुमशुदगी से समूचे राज्य में हड़कंप मच गया था। खुद सीएम ने पुलिस को अर्चना की खोजबीन के लिए निर्देशित किया था। हालांकि मंगलवार को उस वक़्त इस मामले में बड़ा मोड़ आ गया जब अर्चना के परिजनों से उससे संपर्क होने का खुलासा किया। वही देर शाम पुलिस को भी इस मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लग गई।

READ MORE: CG Weather Update Today: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी समेत कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

बॉयफ्रेंड भी हिरासत में

सूत्रों की माने तो अर्चना तिवारी के साथ उसके बॉयफ्रेंड को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि, अर्चना चार दिन पहले तक दिल्ली में थी। दिल्ली के बाद अपने मित्र के साथ नेपाल के काठमांडू घूमने गई थी। पुलिस ने अर्चना के साथ उसके पुरुष मित्र को भी हिरसात में ले लिया है। फिलहाल दोनों को लेकर पुलिस की टीम भोपाल पहुँच गई है। दोनों से ही अबतक किसी तरह की पूछताछ नहीं की गई है। बताया जा रहा है क़ी गुमशुदगी मामले में खुद अर्चना तिवारी ही मास्टरमाइंड है। साथ में हिरासत में लिया गया युवक इंदौर का बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक़ अर्चना ने इटारसी से भागने की प्लानिंग भी बनाई थी।

READ ALSO: Raipur Road Accident News: रायपुर के VIP रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा, 5 युवक हुए घायल, 2 की हालत गंभीर

आज होगा बड़ा खुलासा

मंगलवार को अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर लखीमपुर खीरी से राजकीय रेलवे पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया था। बताया जा रहा है कि, आज जीआरपी अर्चना को लेकर राजधानी भोपाल आ सकती है। पुलिस इस मामले में आज 1 बजे जल्द प्रेस कांफ्रेंस करेगी।