Archana Tiwari in GRP Custody || Image- IBC24 News FILE
Archana Tiwari in GRP Custody: कटनी: रक्षाबंधन मनाने निकली एलएलबी छात्रा अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस से रहस्य्मयी ढंग से लापता हो गई थी। अर्चना के गुमशुदगी से समूचे राज्य में हड़कंप मच गया था। खुद सीएम ने पुलिस को अर्चना की खोजबीन के लिए निर्देशित किया था। हालांकि मंगलवार को उस वक़्त इस मामले में बड़ा मोड़ आ गया जब अर्चना के परिजनों से उससे संपर्क होने का खुलासा किया। वही देर शाम पुलिस को भी इस मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लग गई।
READ MORE: Raipur Road Accident News: रायपुर के VIP रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा, 5 युवक हुए घायल, 2 की हालत गंभीर
मंगलवार अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर लखीमपुर खीरी से राजकीय रेलवे पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया था। बताया जा रहा है कि, आज जीआरपी अर्चना को लेकर राजधानी भोपाल आ सकती है। सम्भवतः पुलिस इस मामले में जल्द प्रेस कांफ्रेंस भी कर सकती है।
Archana Tiwari in GRP Custody: गौरतलब है कि, अर्चना की खोजबीन के दौरान उसका पहला लोकेशन देश की राजधानी दिल्ली में ट्रेस किया गया था। इसके बाद अर्चना का लोकेशन नेपाल के बॉर्डर पर दिखाई दिया। इसकी पुष्टि होते ही रेलवे की पुलिस फ़ौरन एक्टिव हुई और फिर मौके के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि, अर्चना नेपाल की राजधानी काठमांडू निकलने की तैयारी में थी, लेकिन इससे पहले ही जीआरपी ने फुर्ती दिखते हुए उसे कस्टडी में ले लिया। अब पूछताछ में इस बात का खुलासा होगा कि आखिर वह नर्मदा एक्सप्रेस से क्यों और कैसे गायब हुई थी। उसका अपहरण हुआ था या फिर वह अपनी मर्जी से नेपाल जा रही थी।
अर्चना तिवारी को GRP भोपाल ने किया बरामद#ArchanaTiwari #Bhopal #UttarPradesh https://t.co/vGimsJiuur
— IBC24 News (@IBC24News) August 20, 2025