Archana Tiwari: लापता अर्चना तिवारी के करीब पहुंची पुलिस की टीम, जांच में मिली ये अहम लीड, मुंहबोले भाई ने भी की फ़ोन पर बात

Archana Tiwari: लापता अर्चना तिवारी के करीब पहुंची पुलिस की टीम, जांच में मिली ये अहम लीड, मुंहबोले भाई ने भी की फ़ोन पर बात

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 06:18 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 06:25 PM IST

Archana Tiwari/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अर्चना तिवारी गुमशुदगी केस में बड़ा खुलासा,
  • जांच के लिए दिल्ली पहुंची भोपाल GRP टीम ,
  • लापता अर्चना तिवारी के करीब पहुंची पुलिस टीम,

भोपाल: Archana Tiwari:  7 अगस्त से लापता अर्चना तिवारी मामले में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। अब इस गुमशुदगी केस में एक बड़ी प्रगति सामने आई है। भोपाल GRP की टीम कॉल डिटेल्स के आधार पर दिल्ली पहुंच चुकी है जहां से उन्हें मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि अर्चना का कोई दिल्ली कनेक्शन सामने आया है जिससे पुलिस की उम्मीदें और तेज़ हो गई हैं। Archana Tiwari Missing Case

Read More : एकलव्य छात्रावास में फैला वायरल बुखार, दो दर्जन से अधिक छात्राएं बीमार, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती

Archana Tiwari: भोपाल GRP के टीआई जहीर खान इस जांच टीम को लीड कर रहे हैं। शुरुआती जांच में जुटी पुलिस को कॉल रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से पता चला कि अर्चना की अंतिम गतिविधि दिल्ली के आसपास देखी गई थी। इसी आधार पर टीम ने दिल्ली पहुंचकर वहां छानबीन शुरू कर दी है।

Read More : भूत भगाने के नाम पर बच्ची को तांत्रिक ने मार डाला, मासूम को डंडों से पीटा… फिर गर्म छड़ से दागा, तंत्र-मंत्र के नाम पर हैवानियत की सारी हदें पार

Archana Tiwari:  इस बीच अर्चना के परिवार को थोड़ी राहत तब मिली जब अर्चना के मुंहबोले भाई अंशु मिश्रा ने दावा किया कि उसकी बात अर्चना से हुई है। अंशु के अनुसार अर्चना ने अपनी मां सुनीता तिवारी से भी फोन पर बात की और अपनी कुशलता की जानकारी दी। हालांकि अर्चना की लोकेशन की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है लेकिन GRP सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से मिली लीड काफी मजबूत है और जल्द ही अर्चना को ट्रेस कर लिया जाएगा।

"अर्चना तिवारी गायब" मामले में अब तक क्या जानकारी सामने आई है?

Ans: अर्चना तिवारी की अंतिम लोकेशन दिल्ली के आसपास पाई गई है। GRP की टीम दिल्ली में जांच कर रही है और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर अहम सुराग मिले हैं।

क्या "अर्चना तिवारी गायब" मामले में अर्चना का कोई संपर्क परिवार से हुआ है?

Ans: अर्चना के मुंहबोले भाई अंशु मिश्रा का दावा है कि उसकी बात अर्चना से हुई है और अर्चना ने अपनी मां से भी बात की है।

"अर्चना तिवारी गायब" मामले की जांच कौन कर रहा है?

Ans: भोपाल GRP इस मामले की जांच कर रही है, और जांच टीम को टीआई जहीर खान लीड कर रहे हैं।

क्या "अर्चना तिवारी गायब" केस में कोई दिल्ली कनेक्शन सामने आया है?

Ans: हाँ, कॉल डिटेल्स और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर अर्चना का दिल्ली कनेक्शन सामने आया है, जिसकी पुष्टि जांच एजेंसियां कर रही हैं।

"अर्चना तिवारी गायब" मामले में अगला कदम क्या हो सकता है?

Ans: GRP द्वारा दिल्ली में की जा रही जांच के परिणामस्वरूप जल्द ही अर्चना की लोकेशन की पुष्टि की जा सकती है और उसके मिलने की संभावना है।