Reported By: Harpreet Kaur
,Archana Tiwari/Image Source: IBC24
भोपाल: Archana Tiwari: 7 अगस्त से लापता अर्चना तिवारी मामले में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। अब इस गुमशुदगी केस में एक बड़ी प्रगति सामने आई है। भोपाल GRP की टीम कॉल डिटेल्स के आधार पर दिल्ली पहुंच चुकी है जहां से उन्हें मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि अर्चना का कोई दिल्ली कनेक्शन सामने आया है जिससे पुलिस की उम्मीदें और तेज़ हो गई हैं। Archana Tiwari Missing Case
Archana Tiwari: भोपाल GRP के टीआई जहीर खान इस जांच टीम को लीड कर रहे हैं। शुरुआती जांच में जुटी पुलिस को कॉल रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से पता चला कि अर्चना की अंतिम गतिविधि दिल्ली के आसपास देखी गई थी। इसी आधार पर टीम ने दिल्ली पहुंचकर वहां छानबीन शुरू कर दी है।
भोपाल: अर्चना तिवारी गुमशुदगी मामले में GRP की बड़ी कार्रवाई || LIVE#Bhopal #ArchanaTiwariCase #GRP #MissingCase #BreakingNews
— IBC24 News (@IBC24News) August 19, 2025
Archana Tiwari: इस बीच अर्चना के परिवार को थोड़ी राहत तब मिली जब अर्चना के मुंहबोले भाई अंशु मिश्रा ने दावा किया कि उसकी बात अर्चना से हुई है। अंशु के अनुसार अर्चना ने अपनी मां सुनीता तिवारी से भी फोन पर बात की और अपनी कुशलता की जानकारी दी। हालांकि अर्चना की लोकेशन की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है लेकिन GRP सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से मिली लीड काफी मजबूत है और जल्द ही अर्चना को ट्रेस कर लिया जाएगा।