Bad water supply in Bhopal

सावधान! आपके शहर में सप्लाई हो रहा खराब पानी, इन गंभीर बीमारियों से प्रभावित कई परिवार

Bad water supply in Bhopal स्वास्थ्य विभाग और PHE ने लिए पानी के सैंपल, कॉलोनी के पानी में मिथाइल आइसोसाइनाइट की आशंका

Edited By :   Modified Date:  June 23, 2023 / 10:15 AM IST, Published Date : June 23, 2023/10:15 am IST

Bad water supply in Bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की कई कॉलोनियों में खराब पानी की सप्लाई हो रही है। जिससे चलते कई परिवार कई गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब स्वास्थ्य विभाग और पीएचई की टीम पानी की जांच करने पहुंची। यहां टीम ने गौतम नगर, ब्रज विहार कॉलोनी से पानी का सैंपल लिया।

Bad water supply in Bhopal: इस दौरान कॉलोनी के पानी में मिथाइल आइसोसाइनाइट की आशंका जताई गई है। कॉलोनी वासियों की शिकायत के बाद पानी के सैंपल लिए थे। पानी की गड़बड़ी के चलते क्षेत्र में कई परिवार प्रभावित है। खराब पानी पीने और उपयोग करने की वजह से कई परिवार स्किन डिजीज सहित कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित है।

ये भी पढ़ें- 2 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, इस दिन राजधानी से शामिल होंगे 13 जत्थे, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

ये भी पढ़ें- “WANTED करप्शन नाथ, स्कैम से बचने के लिए स्कैन करें” राजधानी में लगे पीसीसी चीफ के वांटेड पोस्टर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें