Eggs and Meat Ban on Sale: खुले में अंडे और मांस की बिक्री पर रोक, नए मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा फैसला
खुले में अंडे और मांस की बिक्री पर रोक, नए मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा फैसला! Eggs and Meat Ban on Sale
Eggs and Meat Ban on Sale in MP
भोपाल: Eggs and Meat Ban on Sale मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद आज सीएम मोहन यादव वल्लभ भवन पहुंचे हुए हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उन्होंने मीडिया के सामने प्रेसकॉंफ्रेस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो नई सरकार की शिक्षा निति के माध्यम से जो सभी प्रकार की पढ़ाई वहां हो सके, लगभग 52 कॉलेजों का चयन हम कर रहे हैं। जिससे में हम नई कॉलेज चालू करेंगे।
Eggs and Meat Ban on Sale आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने प्रेस कॉंफ्रेस के दौरान बताया कि आज मंत्रिमंडल की बैठक में 3 से चार फैसले लिए गए है। जिसमें..
- फूड सेफ्टी के तहत, खुले में अंडे और मांस की बिक्री न होने के सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित किया।
- हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज खोलने का फैसला लिया।
- आदतन अपराधी के लिए 437, 438 के तहत जमानत निरस्त कराए जाने का फैसला
- ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दायरा तय किया गया है, जो भी उल्लंघन करेगा कार्यवाही होगी।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/XmAz78qzrI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
आपको बता दें कि इससे पहले नए सीएम डॉ मोहन यादव ने पहला एक्शन लिया। उन्होंने धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थलों में अनावश्यक एवं अनियंत्रित ध्वनि करने वाले यंत्रों को प्रतिबंधित कर दिया है। गृह विभाग की पहली नोटशीट पर सीएम ने दस्तखत किए हैं।

Facebook



