Dr. Bhimrao Ambedkar Abhayaranya: मध्‍यप्रदेश को मिला 25वां अभयारण्‍य.. संविधान निर्माता के नाम से जाना जाएगा ये वनक्षेत्र, सीएम ने किया ऐलान

Dr. Bhimrao Ambedkar Abhayaranya: मध्‍यप्रदेश को मिला 25वां अभयारण्‍य.. संविधान निर्माता के नाम से जाना जाएगा ये वनक्षेत्र, सीएम ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 12:15 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 12:15 PM IST

Madhya Pradesh News/ Image source: Mohan Yadav X

HIGHLIGHTS
  • मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की वन्य संरक्षण और पर्यटन में एक ऐतिहासिक पहल
  • सागर जिले में आरक्षित वन के 258.64 वर्ग कि.मी. क्षेत्र को अभयारण्‍य घोषित
  • भारत के संविधान निर्माता के नाम पर अभयारण्‍य का नाम डॉ . भीमराव अम्‍बेड़कर अभयारण्‍य रखा गया

Dr. Bhimrao Ambedkar Abhayaranya: भोपाल। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वन्य संरक्षण और पर्यटन के क्षेत्र एक ऐतिहासिक पहल की है। बता दें कि, सागर जिले में आरक्षित वन के 258.64 वर्ग कि.मी. क्षेत्र को अभयारण्‍य घोषित कर दिया है।  11 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई है।

Read More: Bhopal News: शिकायत करने थाने पहुंची पत्नी तो पति ने खुद पर लगा ली आग, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने 

बता दें कि, यह मध्‍यप्रदेश का 25वां अभयारण्‍य होगा। भारत के संविधान निर्माता के नाम पर अभयारण्‍य का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर अभयारण्‍य रखा गया है। अभयारण्‍य के गठन से वन एवं वन्‍य प्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन होगा।

Read More: Vikramotsav 2025 News: दिल्ली के लाल किले से गूंजेगा सम्राट विक्रमादित्य की शौर्यगाथा, आज उप राष्ट्रपति धनखड़ करेंगे शुभारंभ

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, अभयारण्‍य के गठन से पारिस्थिकीय तन्‍त्र में खाद्य श्रृखला सुदृढ़ होगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही स्‍थानीय रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा राज्‍य की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

मध्यप्रदेश सरकार ने किस जिले में नया अभयारण्‍य घोषित किया है?

मध्यप्रदेश सरकार ने सागर जिले में 258.64 वर्ग कि.मी. क्षेत्र को अभयारण्‍य घोषित किया है।

इस नए अभयारण्‍य का नाम क्या रखा गया है?

इस अभयारण्‍य का नाम "डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्‍य" रखा गया है।

यह अधिसूचना कब जारी की गई थी और यह मध्यप्रदेश का कौन सा अभयारण्‍य है?

यह अधिसूचना 11 अप्रैल को जारी की गई थी और यह मध्यप्रदेश का 25वाँ अभयारण्‍य है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्‍य के गठन से क्या-क्या लाभ होंगे?

इस अभयारण्‍य के गठन से वन एवं वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन होगा, पारिस्थितिकीय तंत्र में खाद्य श्रृंखला सुदृढ़ होगी, और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।