BJP Core Group Baithak

BJP Core Group Baithak: विधायक दल की बैठक से पहले होगी कोर ग्रुप की बैठक, पर्यवेक्षक सहित ये लोग होंगे शामिल

BJP Core Group Baithak विधायक दल की बैठक के पहले बीजेपी कोर ग्रुप की होगी बैठक, यह बैठक बीजेपी कार्यालय में दोपहर 1 बजे शुरू होगी

Edited By :   Modified Date:  December 11, 2023 / 11:06 AM IST, Published Date : December 11, 2023/11:06 am IST

BJP Core Group Baithak: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिन यानि 03 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम फेस को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला। हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल जाएगा। शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद नए सीएम का ऐलान होगा।

BJP Core Group Baithak: बता दें कि बीजेपी ने तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए हैं जो विधायक दल की बैठक लेंगे। बीजेपी के सभी विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं। हालांकि बता दें कि शिवराज सिंह को फिर सीएम बनाने की बातें भी तेजी से रानीतिक गलियारों चल रही हैं। बीजेपी एक बार फिर शिवराज सिंह को एमपी की कमान सौंप सकती है। फिलहाल सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हैं।

BJP Core Group Baithak: लेकिन विधायक दल की बैठक के पहले बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक होगी। यह बैठक बीजेपी कार्यालय में दोपहर 1 बजे शुरू होगी। इस बैठक में तीनों केंद्रीय पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे साथ ही कोर ग्रुप के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

मध्‍य प्रदेश बीजेपी का कोर ग्रुप

1. विष्‍णु दत्‍त शर्मा- प्रदेश अध्‍यक्ष
2. शिवराज सिंह चौहान- मुख्‍यमंत्री
3. नरेंद्र सिंह तोमर-MLA
4. कैलाश विजयवर्गीय- बीजेपी राष्‍ट्रीय महासचिव
5. ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया- केंद्रीय मंत्री
6. फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते- केंद्रीय मंत्री
7. राकेश सिंह- पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष
8. नरोत्‍तम मिश्रा पूर्व MLA
9. लाल सिंह आर्य-बीजेपी एसटी मोर्चा अध्‍यक्ष
10. जयभान सिंह पवैया- प्रदेश सह-प्रभारी महाराष्‍ट्र
11. राजेंद्र शुक्‍ला-MLA
12. भूपेंद्र सिंह-MLA
13. हितानंद शर्मा- प्रदेश महामंत्री (संगठन)
14. कविता पाटीदार- प्रदेश महामंत्री
15. ओम प्रकाश धुर्वे- राष्‍ट्रीय मंत्री

विशेष आमंत्र‍ित सदस्‍य

16. राष्‍ट्रीय सह संगठन मंत्री- शिव प्रकाश
17. प्रदेश प्रभारी- मुरलीधर राव
18. प्रदेश सह प्रभारी- पंकजा मुंडे

ये भी पढ़ें- MP New CM 2023: छत्तीसगढ़ की तरह मध्यप्रदेश में भी होगा आदिवासी मुख्यमंत्री? जानिए क्यों उठ रही मांग, क्या है वजह

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें