MP New CM 2023: छत्तीसगढ़ की तरह मध्यप्रदेश में भी होगा आदिवासी मुख्यमंत्री? जानिए क्यों उठ रही मांग, क्या है वजह

MP New CM 2023 आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर, जिस तरह छत्तीसगढ़ में चौकाने वाला नाम सामने आया है वैसे ही एमपी में भी उम्मीद जताई

  •  
  • Publish Date - December 11, 2023 / 10:52 AM IST,
    Updated On - December 11, 2023 / 10:56 AM IST

MP New CM 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में आज नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा। बीते दिन छत्तीसगढ़ में बने नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बनाया गया है। जो कि आदिवासी वर्ग से आते है। जिसेक बाद मध्य प्रदेश में भी आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है। बीजेपी के जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने IBC24 से मन की बात की।

MP New CM 2023: जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी से एमपी को आदिवसी नेतृत्व देने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि एमपी में आज तक आदिवासी समाज से कोई सीएम नहीं बना है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी आदिवासी वर्ग के बारे में सोचकर फैसला लेगी। गौरतलब है कि आज शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी जिसके बाद प्रदेश के नए मुखिया के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें