Bhopal Accident News: राजधानी में भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, पार्टी से लौटते वक्त दो सगी बहनों की मौत, तीन घायल
राजधानी में भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई...Bhopal Accident News: Horrible road accident in the capital! High speed car
Bhopal Accident News | Image Source | IBC24
- भोपाल में भीषण सड़क हादसा,
- तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई,
- हादसे में दो सगी बहनों की मौत,
भोपाल: Bhopal Accident News: राजधानी में एक सड़क हादसे में 2 सगी बहनों की मौत हो गई। घटना बाग सेवनिया इलाके की है। हादसे में एक महिला का पति और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका सागर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Bhopal Accident News: बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार मिसरोद की ओर से आ रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दोनों बहनें दीपाली वर्मा और शिखा वर्मा बहनें थीं और कटारा हिल्स क्षेत्र की रहने वाली थीं। वहीं घायलों में सक्षम जैन, सुयश चौहान और मनोराज शामिल हैं। देर रात दोनों बहनें और तीनो युवक पार्टी मनाने एमपी नगर के एक होटल गए थे।
Bhopal Accident News: रात करीब 1:15 बजे जब सभी लोंग कार से घर लौट रहे थे तभी बागसेवनिया थाने के सामने यह हादसा हो गया। कार की रफ्तार 100 किमी प्रतिघंटा से अथिक बताई जा रही है। इतनी तेज रफ्तार में होने के कारण ड्राइवर ट्रक को देख नहीं सका और कार सीधी ट्रक में घुस गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Facebook



