Bhopal College Student Murder: होम-स्टे में कॉलेज छात्रा के साथ खौफनाक कांड! बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची थी.. लेकिन युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें
Bhopal College Student Murder: होम-स्टे में कॉलेज छात्रा के साथ खौफनाक कांड! बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची थी.. लेकिन युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें
Bhopal College Student Murder/Image Sourrce: IBC24
- 23 साल की प्रिया की मौत का खुलासा,
- छत से धक्का देकर की थी हत्या
- फरार बॉयफ्रेंड तुषार कपिल पकड़ा गया
भोपाल: Bhopal College Student Murder: मध्यप्रदेश की भोपाल में कॉलेज छात्रा को छत से धक्का देकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी तुषार कपिल को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। चूना भट्टी थाना पुलिस ने आरोपी तुषार कपिल को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है।
23 साल की प्रिया की मौत का खुलासा (Bhopal Girl Death News)
Bhopal College Student Murder: घटना के बाद से ही आरोपी तुषार फरार था। पुलिस उसकी तलाश भोपाल और खंडवा में कर रही थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर आरोपी को भोपाल से ही गिरफ्तार किया है। दरअसल, भोपाल में 07 जनवरी को 23 वर्षीय छात्रा की मौत का मामला सामने आया था। मृतिका प्रिया की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ऊंचाई से गिरने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव (हेमरेज) और शरीर पर आई गंभीर चोटें बताया गया है। प्रिया 07 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन शाम को शासकीय जेपी अस्पताल से परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली।
Bhopal College Student Murder: जानकारी के अनुसार, प्रिया अपने बॉयफ्रेंड तुषार से मिलने चूना भट्टी स्थित पारिका कॉलोनी के एक होम-स्टे पहुंची थी, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान आरोपी तुषार ने प्रिया को छत से धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। आरोपी तुषार प्रिया को अस्पताल लेकर गया, लेकिन जैसे ही डॉक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित किया, आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी तुषार कपिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Facebook


