Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal Crime News/Image Source: IBC24
भोपाल: Bhopal Crime News: भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए माँ-बेटे के बाद अब अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी से जुड़े जीजा-साले की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 16 लाख रुपये मूल्य का गांजा और एक बोलेरो वाहन बरामद किया गया है जिसका उपयोग तस्करी के लिए किया जा रहा था।
Bhopal Crime News: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक सविता और मुकेश राठौर के रूप में हुई है। ये दोनों पिछले 8 वर्षों से गांजा तस्करी के गोरखधंधे में सक्रिय हैं और देश के छह राज्यों में अपना नेटवर्क फैला चुके हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन्हें वाहन समेत धरदबोचा। पुलिस के अनुसार दीपक और मुकेश पूर्व में जगदलपुर और कानपुर में गांजा तस्करी के मामलों में जेल की सजा काट चुके हैं। जमानत पर छूटने के बाद दोनों ने फिर से तस्करी का रास्ता पकड़ लिया और लगातार अलग-अलग शहरों में मादक पदार्थों की आपूर्ति कर रहे थे।
Read More : मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत
Bhopal Crime News:तस्करी के लिए आरोपी एक बोलेरो वाहन का इस्तेमाल करते थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस वाहन में बड़ी मात्रा में गांजा छुपाकर एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाया जाता था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि नेटवर्क के अन्य सदस्यों और आपूर्ति श्रृंखला का खुलासा किया जा सके। इस कार्रवाई को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।