Bhopal Gas Tragedy: प्रदेश में आज सरकारी छुट्टी की घोषणा, स्कूल-कॉलेज समेत कई स्थान रहेंगे बंद, इस बड़ी वजह से सरकार ने लिया फैसला

भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर राज्य सरकार ने सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे और बरकतुल्लाह भवन में दिवंगत पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 10:09 AM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 10:46 AM IST

Bhopal Gas Tragedy/Image Source : AI Generated

HIGHLIGHTS
  • राज्य सरकार ने 41वीं बरसी पर छुट्टी की घोषणा की।
  • प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे।
  • बरकतुल्लाह भवन में सभी धर्मों के धर्मगुरु प्रार्थना करेंगे।

Bhopal Gas Tragedy भोपाल: मध्य प्रदेश के इतिहास के काले अध्याय यानि भोपाल गैस त्रासदी को आज 41 साल पूरे हो गए। गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर राज्य सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है। प्रदेश में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही बरकतुल्लाह भवन में सभी धर्मों के तहत प्रार्थना होगी और दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस आयोजन में गैस राहत मंत्री कुंवर विजय शाह शामिल होंगे।

1984 में हुई थी गैस त्रासदी

Bhopal Gas Tragedy बता दें कि भोपाल गैस त्रासदी 2-3 दिसंबर 1984 की रात हुई थी, जब भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के कीटनाशक संयंत्र से मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) नामक जहरीली गैस का रिसाव हुआ था। इस त्रासदी में हजारों लोगों की तत्काल मौत हुई और लाखों लोग स्थायी स्वास्थ्य समस्याओं के शिकार हुए। 3 दिसंबर को हर साल मेमोरियल पर मोमबत्तियां जलाई जाती हैं।

Bhopal Gas Tragedy आज इस हादसे की 41वीं बरसी पर सुबह 10:30 बजे से बरकतुल्लाह भवन में सभी धर्मों के धर्मगुरु धर्मग्रंथों का पाठ करेंगे और सभी मिलकर गैस त्रासदी में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इन्हे भी पढ़ें:-

भोपाल गैस त्रासदी कब हुई थी?

2-3 दिसंबर 1984 की रात।

कौन सी गैस रिसाव हुई थी?

मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) नामक जहरीली गैस।

41वीं बरसी पर आयोजन क्या हैं?

सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज बंद, और बरकतुल्लाह भवन में श्रद्धांजलि।