Reported By: Arun Soni
,Balrampur News, image source: ibc24
बलरामपुर: Balrampur News, बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस की टीम ने 2 साल के बच्चे की मौत के मामले में उसकी ही माँ को बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। घटना 26 जनवरी 2025 की है। जब ग्राम नवकी में 2 साल के बच्चे की लाश संदिग्ध अवस्था में उसके ही घर में मिली थी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने डेड बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया था और मर्ग कायम किया था। पीएम रिपोर्ट से यह पता चला कि बच्चे की मौत साधारण नहीं है बल्कि उसकी हत्या की गई है। (Balrampur his child murder News) अब उसकी ही माँ सलाखों के पीछे है।
बच्चे की उम्र 2 साल थी और उसका नाम युवराज था, घटना 26 जनवरी 2025 की है। जब पूरे देश में गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाई जा रही थी, तो वहीं ग्राम पंचायत नवकी में एक 2 साल के बच्चे की हत्या उसकी ही माँ ने कर दिया था। घर में बच्चे की लाश पड़ी हुई थी और जब उसका पिता घर में आया तो लाश देखकर वह बिफर पड़ा।
उसकी पत्नी ने उसे कुछ भी नहीं बताया था कि बच्चे की मौत कैसे हुई? बच्चे के पिता बुद्धेश्वर ने ही इसकी जानकारी राजपुर पुलिस को दी और जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो मामला गंभीर था, इसलिए पहले मर्ग कायम किया और फिर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची थी। (Balrampur his child murder News) पीएम रिपोर्ट आने तक पुलिस के हाथ भी खाली थे क्योंकि महिला ने अपना जुर्म कबूल नहीं किया था।
कुछ दिन बाद जब पीएम रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि बच्चे की हत्या की गई है, पूछताछ में बच्चे की ही मां ने बताया कि उसने ही अपने बेटे की पिटाई की थी। किसी नाजुक अंग पर चोट लगने के कारण बच्चे की मौत हो गई थी। जब पुलिस ने अपराध दर्ज किया तो महिला प्रेग्नेंट थी और पुलिस को उसके डिलीवरी होने का इंतजार था। महिला ने जैसे ही दूसरे बच्चे को जन्म दिया, वह अपने पहले बच्चे की हत्या के आरोप में अब सलाखों के पीछे है।