Bhopal News: हेलमेट न पहनना लोगों पर पड़ रहा भारी, सेवा पखवाड़े के तहत राजधानी भोपाल में बांटे जाएंगे 2100 हेलमेट, बड़े स्तर पर चलाया जाएगा जागरुकता अभियान

Bhopal News: मध्यप्रदेश का राजधानी भोपाल में सेवा पखवाड़े के तहत नवरात्रि से पहले 2100 दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट दिए जाएंगे।

Bhopal News:  हेलमेट न पहनना लोगों पर पड़ रहा भारी, सेवा पखवाड़े के तहत राजधानी भोपाल में बांटे जाएंगे 2100 हेलमेट, बड़े स्तर पर चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
Modified Date: September 18, 2025 / 08:26 am IST
Published Date: September 18, 2025 8:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल में सेवा पखवाड़े के तहत राजधानी में बांटे जाएंगे 2100 हेलमेट
  • नवरात्रि से पहले दो पहिया चालकों को दिए जाएंगे हेलमेट
  • बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर बांटे जाएंगे हेलमेट

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हेलमेट न पहनना लोगों पर भारी पड़ रहा है। हाल यह है कि, राजधानी में 59 फीसदी हादसे हेलमेट न पहनने की वजह से हुए हैं। इसी को देखते हुए राजधानी में सेवा पखवाड़े के तहत नवरात्रि से पहले 2100 दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट दिए जाएंगे। खबर ये भी है कि, यह हेलमेट खुद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लोगों को बाटेंगे। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन भोपाल के हवाले है। नोडल विभाग के तौर पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी भोपाल को जिम्मेदारी दी गई है।

बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर बांटे जाएंगे हेलमेट

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय से हेलमेट वितरण कार्यक्रम के लिए समय और तारीख तय की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर हेलमेट बांटा जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम किया जा सके। पहले तय किया गया था कि 10 हजार दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट फ्री में दिए जाएंगे, लेकिन कम समय में इतने हेलमेट की व्यवस्था नहीं हो पाने के चलते योजना में बदलाव कर दिया गया।

भोपाल में 5 साल में 543 दो पहिया चालकों की हादसे में हुई मौत

Bhopal News: विशेषज्ञों का कहना है कि 2021 से लेकर 2025 तक, यानी 5 साल में 543 दोपहिया चालकों की मौतें  हुई हैं। ये मौतें हेलमेट न पहनने के कारण हुई हैं। इसी जागरूकता के लिए हेलमेट बांटे जाने हैं। 59% मौतें हेलमेट नहीं पहनने के कारण हुई हैं। सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि बड़े स्तर पर प्रयास नहीं हुए तो दुर्घटनाओं और मौतों के आंकड़े कम नहीं होंगे। अब ऐसे समय यह अभियान चलाना फायदे की बात साबित हो सकती है। बता दें कि, इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब समेत अन्य सरकारी विभाग भी भागीदारी कर रहे हैं।

 ⁠

Read More: School Closed News Today: आज सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान.. प्रशासन ने जारी किया सख्त आदेश, खुले मिले तो होगी सख्त कार्रवाई, आंगनबाड़ी भी रहेंगे बंद

Read also: MP Today Weather Update: आज 3 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश.. IMD ने जारी किया अलर्ट, आप भी देख लें मौसम का हाल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।