Bhopal News: राजधानी ने फिर पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, मिलादुन्नबी जुलूस को लेकर लिया बड़ा फैसला
Bhopal News भोपाल ने फिर पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, गणेश विसर्जन से एक दिन पहले निकलेगा मिलादुन्नबी जुलूस
Bhopal News
Bhopal News: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ने एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने सराहनीय पहल करते हुए 28 सितंबर को निकलने वाले मिलादुन्नबी के जुलूस को अब एक दिन पहले 27 सितंबर को मंगलवारा चौराहे से निकालने का फैसला किया है। हालांकि, बाकी मजहबी आयोजन 28 सितंबर को ही होंगे। आयोजकों का कहना है कि 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी भी है। इसी दिन गणेश प्रतिमाएं विसर्जित होनी हैं और झांकियों का चल समारोह भी निकलेगा।
Bhopal News: प्रशासन और अन्य लोगों को व्यवस्था में किसी तरह की परेशानी न आए और हिंदू-मुस्लिम दोनों समाजों के पर्व कौमी एकता व सद्भाव के साथ मनाए जा सकें, इसलिए मिलादुन्नबी का जुलूस एक दिन पहले निकालने का फैसला किया है। यह जानकारी कमेटी के चेयरमैन डॉ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम और ईद मिलादुन्नबी समारोह के संयोजक अब्दुल नफीस ने शुक्रवार को यह जानकारी मीडिया को दी।
ये भी पढ़ें- Mars Transit: राशियों में होने जा रहा महागोचर, इन जातकों का होने जा रहा मंगल, चमकेगा करियर-व्यापार

Facebook



