Bhopal News: वीआईपी रोड पर राजा भोज प्रतिमा के सामने युवकों ने मचाया हुड़दंग, नगर निगम की संपत्तियों को पहुंचाया नुकसान, वीडियो वायरल…

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का एक वीडियो काफी वायरव हो रहा है। जहां, राजधानी के वीआईपी रोड के सामने युवकों के हुड़दंग मचाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 08:31 AM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 08:31 AM IST

Bhopal News/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में नगर निगम की संपत्ति को युवकों ने पहुंचाया नुकसान
  • वीआईपी रोड पर राजा भोज प्रतिमा के सामने हुडदंग
  • शराब के नशे में युवकों का हुड़दंग

Bhopal News: मध्यप्रदेश: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का एक वडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में, राजधानी के वीआईपी रोड के सामने युवक हुड़दंग मचाते हुए देखे जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के डस्टबिन तोड़े और उन्हें बड़ा तालाब में फेंक दिया। शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने राजा भोज प्रतिमा के सामने हुड़दंग भी मचाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नशे में धुत थे युवक

मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो दो दिन पुराना है, जो गुरुवार को सामने आया। वीडियो में दो से तीन युवक राजा भोज की प्रतिमा के सामने हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक युवक डस्टबिन को तोड़ देता है और फिर उसके कुछ हिस्से तालाब में फेंकता है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सभी युवक शराब के नशे में थे।

घटना का वीडियो वायरल

घटना का एक वीडियो वहां मौजूद किसी राहगीर ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक किस तरह से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं।स स्थानीय नागरिकों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन सेकार्रवाई की मांग की है। भोपाल नगर निगम और पुलिस प्रशासन से यह भी अपेक्षा की जा रही है कि सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाई जाए और ऐसी घटनाओं को रोका जाए।

Read More: Jabalpur News: पूर्व महापौर और सिपाही के बीच हुआ विवाद, झूमाझटकी में घायल हुए भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा 

Read also: Gurugram Crime News: सोशल मीडिया में की दोस्ती, फिर युवकों ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश 

भोपाल में हुड़दंग की घटना कहां हुई?

वीआईपी रोड स्थित राजा भोज प्रतिमा के सामने।

युवकों ने नगर निगम की किस संपत्ति को नुकसान पहुंचाया?

निगम के डस्टबिन को तोड़कर तालाब में फेंका।

क्या यह घटना रिकॉर्ड हुई है?

हां, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।