Bhopal Online Fraud: कैश ऑन डिलीवरी ठगी का अनोखा फॉर्मूला… सामान लूटकर फरार हो जाते थे शातिर, दो आरोपियों से लाखों का माल और गाड़ियां जब्त
कैश ऑन डिलीवरी ठगी का अनोखा फॉर्मूला... सामान लूटकर फरार हो जाते थे शातिर...Bhopal Online Fraud: Unique formula of cash on delivery fraud
Bhopal Online Fraud | Image Source | IBC24
- भोपाल में ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़,
- कैश ऑन डिलीवरी के बहाने सेल्समेन से ठग लेते थे सामान,
- आरोपी आरिफ उर्फ नदीम और कैफ खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
भोपाल: Bhopal Online Fraud: कोहेफिजा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आरिफ उर्फ नदीम और कैफ खान के रूप में हुई है जो दोनों भोपाल के निवासी हैं।
Bhopal Online Fraud: पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान ऑर्डर करते थे और डिलीवरी के समय कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनते थे। जैसे ही डिलीवरी ब्वॉय सामान लेकर पहुंचता आरोपी उसे किसी न किसी बहाने उलझाकर या डराकर बिना भुगतान किए सामान लेकर फरार हो जाते थे।
Bhopal Online Fraud: कोहेफिजा पुलिस ने जब मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की तो कई कंपनियों और डिलीवरी एजेंसियों से शिकायतें सामने आईं। दबिश देकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से करीब 3 लाख रुपये की कीमत का सामान जब्त किया है। जब्त किए गए सामान में एक फ्रिज, एक कूलर, एक एलईडी टीवी, एक एसी और दो गाड़ियां शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

Facebook



