raja saab day 2 collection: प्रभास की ‘द राजा साब’ हिट हुई या फ्लॉप? दूसरे दिन की कमाई जानकर हैरान हो जाएंगे आप
raja saab day 2 collection: सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' 9 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। हॉरर-कॉमेडी फिल्म को मिले-जुले रिव्यू
raja saab day 2 collection/Image Credit: Prabhas Instagram
- फिल्म 'द राजा साब' 9 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई।
- प्रभास की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं।
- पहले दिन बज की वजह से फिल्म ने अच्छी कमाई की थी।
raja saab day 2 collection: मुंबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। प्रभास की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को मिले रिव्यू मिले हैं। कई दर्शक ऐसे हैं, जिन्हे फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई है। पहले दिन तो बज की वजह से फिल्म ने अच्छी कमाई की थी (raja saab day 2 collection) मगर दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन मकेर्स के मुताबिक नहीं रहा।
‘द राजा साब’ के दूसरे दिन का कलेक्शन
raja saab day 2 collection: अब तक सामने आई सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘द राजा साब’ ने दूसरे दिन 9.72 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 72.83 करोड़ हो गया है। फिल्म ने पेड प्रिव्यू से 9.15 करोड़ क कलेक्शन किया था। वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 53.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।
100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई फिल्म (raja saab day 2 collection worldwide)
raja saab day 2 collection: वहीं बात अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में की जाए तो फिल्म ‘द राजा साब’ पहले दिन ही 100 करोड़ के क्लब में पहुंच गई है (raja saab day 2 collection worldwide)। फिल्म ने पहले ही दिन 26 करोड़ रुपए ओवरसीज कलेक्शन किया है। द राजा साब पहले दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
फिल्म में नजर आ रहे दिग्गज स्टार्स
raja saab day 2 collection: फिल्म ‘द राजा साब’ में सुपरस्टार प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और मालविका मोहनन समेत कई दिग्गज कलाकार नजर आ हैं। फिल्म को मारुती ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रभास भी अपनी एक्टिंग से इंप्रेस नहीं कर पाए हैं (raja saab day 2 collection)।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Columbia Plane Crash: कोलंबिया में चार्टर विमान क्रैश, मशहूर गायक Yeison Jimenez समेत 6 क्रू मेंबर्स की मौत, तस्वीरें देखकर हर कोई स्तब्ध
- ind vs nz 1st odi 2026: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज, टॉस की टाइमिंग से लेकर प्लेइंग 11 तक, सब कुछ जानें यहां
- CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में प्रचंड ठंड का असर अभी और, शीतलहर के साथ इन जिलों के तापमान में गिरावट, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Facebook


