Publish Date - June 1, 2025 / 01:55 PM IST,
Updated On - June 1, 2025 / 01:56 PM IST
Bhopal News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
निजी होटल में चल रहे मिस एंड मिस्टर ब्यूटी कॉन्टेस्ट के दौरान हंगामा,
कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच
बजरंग दल का आरोप था कॉन्टेस्ट की आड़ में अश्लीलता परोसी जा रही है,
भोपाल: Bhopal News: भोपाल के कोलार इलाके स्थित एक निजी होटल में चल रहे मिस एंड मिस्टर भोपाल ब्यूटी कॉन्टेस्ट के दौरान रविवार को बड़ा हंगामा हो गया। कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और आयोजन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Bhopal News: बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप था कि इस कॉन्टेस्ट की आड़ में अश्लीलता परोसी जा रही है जो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर नारेबाजी की और आयोजन को तुरंत बंद करने की मांग की। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आयोजकों से कार्यक्रम की अनुमति संबंधित दस्तावेज मांगे।
Bhopal News: आयोजक किसी प्रकार का वैध अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने आयोजकों को कड़ी हिदायत दी और कार्यक्रम को तत्काल बंद करा दिया। मौके पर आयोजिका फराह अनवर और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई लेकिन पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।
इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। उनका आरोप था कि इस कार्यक्रम की आड़ में अश्लीलता परोसी जा रही है, जो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।
कार्यक्रम का आयोजन किसने किया था?
इस आयोजन की आयोजिका फराह अनवर थीं, जो कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थीं और उन्होंने बजरंग दल के विरोध का सामना किया।
पुलिस ने मौके पर क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर आयोजन की अनुमति से जुड़े दस्तावेज मांगे। आयोजक वैध अनुमति पत्र नहीं दिखा सके, जिसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम को तुरंत बंद करा दिया और आयोजकों को कड़ी चेतावनी दी।
क्या इस दौरान कोई हिंसा हुई?
हालांकि तेज बहस और नोकझोंक हुई, लेकिन पुलिस के समय पर हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में रही और किसी प्रकार की हिंसा की सूचना नहीं है।
क्या इस कार्यक्रम के खिलाफ कोई कानूनी मामला दर्ज किया गया है?
फिलहाल खबर में किसी एफआईआर या कानूनी मामला दर्ज होने की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन आयोजन बिना अनुमति के होने के कारण आयोजकों पर कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।