Muslim Boy Hindu Girl Romance: हिंदू युवती के साथ फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में मुस्लिम युवक, आए दिन होता था आना जाना, ऐसे आया पकड़ में

Muslim Boy Hindu Girl Romance: हिंदू युवती के साथ फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में मुस्लिम युवक, आए दिन होता था आना जाना, ऐसे आया पकड़ में

  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 01:23 PM IST,
    Updated On - June 1, 2025 / 01:23 PM IST

Muslim Boy Hindu Girl Romance: हिंदू युवती के साथ फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में मुस्लिम युवक / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर के रामबाग कॉलोनी में हिंदू युवती और मुस्लिम युवक संदिग्ध हालत में पकड़े गए
  • बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी शिकायत, युवती की ओर से अब तक कोई शिकायत नहीं
  • पुलिस ने बजरंग दल की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है, पूरे मामले की तहकीकात जारी

This browser does not support the video element.

इंदौर: Muslim Boy Hindu Girl Romance शहर के रामबाग कॉलोनी में हिंदू युवती के साथ मुस्लिम युवक के आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद बवाल मचा गया। सूचना मिलने से मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों को महिला के आवास पर संदिग्ध हालत में पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल युवती की ओर से किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है, लेकिन बजरंग दल की ओर से की गई शिकायत पर आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Read More: Today News & Live Update 01 June 2025: कोलकाता दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के नए भवन का किया उद्घाटन 

Muslim Boy Hindu Girl Romance मिली जानकारी के अनुसार मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली एक युवती का मुंबई के मुस्लिक से शख्स पहचान थी। बताया गया कि युवक कव्वाली का आयोजन करता था और इसी काम से इंदौर आना-जाना लगा रहता था। युवक आए दि युवती के फ्लैट में आता था। लेकिन किससी बात को इस बात की भनक नहीं था कि मुस्लिम शख्स क्यों आता जाता था। वहीं, आज स्थानीय लोगों ने बजरंग दल को मामले की सूचना दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

Read More: Squid Game Season 3 Trailer: Squid Game के अंतिम सीज़न का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतरनाक खेल की झलक ने बढ़ाई दर्शकों की बेताबी 

फिलहाल पुलिस ने बजरंग दल की शिकायत के आधार जांच में जुट गई है। अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस जांच में क्या खुलासा होता है।

रामबाग कॉलोनी मामला क्या है?

रामबाग कॉलोनी में एक हिंदू युवती के फ्लैट में एक मुस्लिम युवक के संदिग्ध अवस्था में मिलने पर विवाद हुआ। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप किया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

क्या रामबाग कॉलोनी केस में पुलिस ने गिरफ्तारी की है?

अब तक युवती की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन बजरंग दल की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

रामबाग कॉलोनी विवाद में बजरंग दल की भूमिका क्या है?

बजरंग दल को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा और पुलिस को सौंपा।

रामबाग कॉलोनी केस में कौन-कौन शामिल थे?

एक हिंदू युवती और एक मुस्लिम युवक, जिसकी पहचान कव्वाली आयोजक के रूप में हुई है, इस मामले में शामिल हैं।

क्या रामबाग कॉलोनी में हुए विवाद पर किसी कानूनी कार्रवाई की गई है?

फिलहाल पुलिस बजरंग दल की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है, युवती की ओर से कोई कानूनी शिकायत अब तक दर्ज नहीं की गई है।