16 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू, फायर सेफ्टी के तमाम इंतजाम हुए फेल, आग बुझाने में इसलिए हुई देर, जानें

Bhopal Satpura bhawan fire: 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, आग को बुझाने की मशक्कत में कमी आई सामने

16 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू, फायर सेफ्टी के तमाम इंतजाम हुए फेल, आग बुझाने में इसलिए हुई देर, जानें

Bhopal Satpura bhawan fire

Modified Date: June 13, 2023 / 09:39 am IST
Published Date: June 13, 2023 9:37 am IST

Bhopal Satpura bhawan fire: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में लगी आग पर करीब 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। बीते दिन हुई ये घटना के बाद तमाम सारे कई दावे फेल होते नजर आए। सतपुड़ा भवन में लगी आग को बुझाने में मशक्कत की कमी सामने आई। जिसे देखते हुए सीएम शिवराज ने इस मामले में सुबह 10 बजे रिव्यू मीटिंग बुलाई है। ये बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में होगी। इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी सहित मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभु राम चौधरी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अधिकारियों में राजेश राजौरा, मो. सुलेमान, नीरज मंडलोई सहित सबंधित अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे।

नगर निगम के दावे हुए फेल

Bhopal Satpura bhawan fire: गौरतलब है कि इस घटना के बाद नगर निगम के फायर सेफ्टी के भी तमाम सारे दावे फैल होते नजर आए। बता दें नगर निगम की 5 करोड़ की हाइड्रोलिक मशीन शोपीस बन कर रह गईं। आग बुझाने में हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड का उपयोग नहीं किया गया। निगम का ये दावा था कि हाइड्रोलिक मशीन को 18 माले तक आग बुझाने में सक्षम है। सतपुड़ा भवन की आग को बुझाने में मशीनरी नाकाम हुई। आग को बुझाने की मशक्कत में कमी इसलिए और आई क्योंकि फायर ब्रिगेड अमले में 80 से 85 प्रतिशत स्टाफ दैनिक वेतन भोगी कर्मी अनट्रेंड है।

मामले की शुरू हुई जांच

Bhopal Satpura bhawan fire: 16 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाने बाद सतपुड़ा भवन में लगी आग की जांच शुरु हो गई है। मौके पर पहुंची जांच कमेटी के सदस्य ACS होम राजेश राजौरा आग लगने के कारणों की जांच कर रहे है। वह कारणों का पता लगाकर सीएम शिवराज को इसकी रिपोर्ट सौपेंगे। आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम तीसरे और चौथे माले पर पहुंची यहां उन्होंने खिड़कियों के कांच तोड़ कर धुआं बाहर निकाला। इसी के साथ पांचवी और छठी फ्लोर पर धुआं निकालने का काम जारी है। पूरी तरह काबू के बाद जांच कमेटी की रिपोर्ट आएगी।

 ⁠

16 घंटे तक धधकती रही आग

Bhopal Satpura bhawan fire: बता दें बीते दिन शाम 3 बजे करीब आग सतपुड़ा भवन के तीसरी मंजिल पर स्थित अनुसूचित जनजाति विभाग के आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के कार्यालय से शुरू हुई। जिसके बाग आग ने बिकराल रूप लेते हुए बहुत तेजी से तीसरी मंजिल स्थित अजजा के कार्यालय को अपनी चपेट में ले लिया। जब आग लगी, तेज हवा चल रही थी, जिसकी कारण आग बहुत तेजी से तीसरी मंजिल को चपेट में लेने के बाद चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल को भी अपनी चपेट में लिया है। भीषण आग से सतपुड़ा भवन के तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल में स्थित अजजा के साथ परिवहन और स्वास्थ्य संचालय के कार्यालय पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- 50 साल बाद हो रहा इस राजयोग का निर्माण, इन 4 राशियों के जातकों की बदल जाएगी किस्मत, उन्नती औऱ प्रगति के खुलेंगे नए द्वार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...