राजधानी में धारा 144 लागू, DCP इंटेलिजेंस ने जारी किया आदेश, इस वजह से लिया फैसला
Section 144 is applicable in many areas of Bhopal : G-20 समिट के कई इलाकों में धारा 144 लागू किया गया है। इसके साथ ही 1 किलोमीटर की दायरे में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। DCP इंटेलिजेंस विजय भगवानी ने आदेश जारी किया है।
Section 144 in Lucknow
Section 144 is applicable in many areas of Bhopal : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। बता दें कि G-20 समिट के कई इलाकों में 18 जनवरी तक धारा 144 लागू किया गया है।
Read More : Salary Hike : नए साल के बाद सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बजट के बाद इतनी बढ़ जाएगी सैलरी!
Section 144 is applicable in many areas of Bhopal : दरअसल, यह फैसला विदेशी अतिथियों के आगमन के चलते लिया गया है। इस फैसले के तहत G-20 समिट के कई इलाकों में धारा 144 लागू किया गया है। बता दें कि भदभदा चौराहे, श्यामला हिल्स, कमला नगर के साथ-साथ MP नगर,अरेरा हिल्स,ट्राईबल म्यूजियम क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है।
Section 144 is applicable in many areas of Bhopal : इसके साथ ही 1 किलोमीटर की दायरे में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। DCP इंटेलिजेंस विजय भगवानी ने आदेश जारी किया है।

Facebook



