BJP MP Alok Sharma statement: “लव जिहाद करने वालों की कराई जाए नसबंदी”, बीजेपी सांसद आलोक शर्मा का बड़ा बयान, सरकार से की सख्त कानून की मांग
"लव जिहाद करने वालों की कराई जाए नसबंदी"...BJP MP Alok Sharma statement: "Those who indulge in love jihad should be sterilized
BJP MP Alok Sharma statement | Image Source | IBC24
- भोपाल सांसद आलोक शर्मा का बड़ा बयान.....
- लव जिहाद करने वालों की नसबंदी कराएं...
- आलोक शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की मांग....
भोपाल: BJP MP Alok Sharma statement: राजधानी भोपाल से सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक शर्मा ने एक बार फिर अपने बयान से सियासी गर्मी बढ़ा दी है। इस बार उन्होंने लव जिहाद को लेकर बेहद कड़ी टिप्पणी की है। उनका कहना है कि लव जिहाद में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों की सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि “नसबंदी” कराए जाने जैसी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विशेष कानून बनाने की मांग भी की है।
BJP MP Alok Sharma statement: सांसद शर्मा ने अपने बयान में कहा की मध्यप्रदेश शांति का टापू है। यहां लव जिहाद करने वालों को सिर्फ जेल भेजने से काम नहीं चलेगा। मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से आग्रह करता हूं कि ऐसे अपराधियों की नसबंदी कराई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
BJP MP Alok Sharma statement: उन्होंने कहा कि लव जिहाद सिर्फ एक सामाजिक अपराध नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश है, जिससे भोले-भाले युवतियों को फंसाकर उनका जीवन बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार इस दिशा में पहले से ही ठोस कदम उठा रही है लेकिन अब समय आ गया है कि कानून को और अधिक सख्त किया जाए।

Facebook



